कलेक्टर ने आज भी सड़क मरम्मत को लेकर अधिकारियों के प्रति जमकर जताई नाराजगी

कोरबा 14 सितंबर. पाली प्रवास के दौरान कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज फिर सड़क मरम्मत को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों के प्रति जमकर नाराजगी व्यक्त की। सड़क मरम्मत के अब तक हुये काम से असंतोष जताते हुये कलेक्टर ने यहां तक कहा कि आने वाली 17 तारीख के बाद पाली सड़क पर किसी भी दुर्घटना के लिये लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार जिम्मेदार होंगे। उन्होने यहां तक चेतावनी दी कि तीन दिन के बाद इस सड़क पर कोई भी दुर्घटना होने पर लोक निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारी और मरम्मत करने वाले ठेकेदार के विरूद्ध भी वैधानिक कार्रवाई की जायेगी। कलेक्टर ने सड़क मरम्मत का काम आगामी तीन दिनों मे पूरा करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होने डुमर कछार क्षेत्र मे गड्ढों को सही ढंग से गुणवत्ता पूर्ण मटेरियल से नही भरे जाने पर भी नाराजगी जतायी और अगले तीन दिनो मे इस क्षेत्र के सड़क के गड्ढों को बोल्डरों और मैटल आदि से भरकर पर्याप्त कम्पैक्शन करने के निर्देश दिये। रूक-रूक कर हो रही बरसात और तेज धूप के कारण सड़क मे भारी वाहन चलने से उड़ने वाली धूल से लोगो को बचाने के लिये कलेक्टर ने नियमित रूप से सड़क पर पानी छिड़काव करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। पाली शहर मे सड़क किनारे पानी निकालने के लिये बनायी जा रही नाली का काम भी जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। उन्होने मौके पर उपस्थित नायब तहसीलदार को सड़क मरम्मत के काम की प्रगति से अगले तीन दिन तक रोज अवगत कराने को भी कहा।

Spread the word