बुढिय़ापाली में गौचर भूमि पर अवैध कब्जा, बढ़ी परेशानी
कोरबा 27 सितंबर। करतला विकासखंड के अंतर्गत बुढिय़ापाली पंचायत में मवेशियों के चारा.पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसके पीछे सरपंच और कुछ लोगों के कारनामे असली कारण बताए जा रहे हैं। गौचर भूमि पर उनके द्वारा कब्जा करने हेतु प्रतिकूल स्थिति पैदा हो गई है। प्रशासन को इस बारे में शिकायत करने के साथ कार्रवाई की मांग लोगों ने की।
गांव के लोगों ने यहां पहुंचकर जिला अधिकारी से भेंट की और उन्हें इस बारे में आवेदन दिया। इसमें कहा गया है कि बुढियापाली पंचायत के पास तीन एकड़ से ज्यादा जमीन उपलब्ध है जिसका उपयोग लंबे समय से मवेशियों का चारागाह के रूप में होता रहा है। गांव में रहने वाले लोगों के द्वारा अपने कार्यों के लिए मवेशियां रखे गए हैं। जिनकी खानपान संबंधी जरूरतें गौचर भूमि से हो रही थी। हाल में ही सरपंच हेमसिंह कंवर और कुछ लोगों ने जबरिया इस जमीन पर अपना कब्जा कर लिया है। ऐेसे में मवेशियों को उनकी जरूरत के लिए बाहर भेजना काफी कठिन हो गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन को कहा है कि क्षेत्रीय हितों के संरक्षण के लिए जो व्यक्ति सरपंच चुना गया वह मनमानी के उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है। इसके चलते जनता परेशान हो रही है। ग्रामीणों ने पंचायत राज अधिनियम के अंतर्गत सरपंच पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए गौचर भूमि को उसके अवैध कब्जे से मुक्त करने को कहा है।