हर दिन

*मंगलवार, सावन, शुक्ल पक्ष, त्रयोदशी, वि. सं. २०८० तद्नुसार उनत्तीस अगस्त सन दो हजार तेईस*

*देश में आज – कमल दुबे*

• रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नई दिल्ली में अपने दौरे पर आए केन्याई समकक्ष एडेन बेयर डुएले के साथ बातचीत करेंगे.

• केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी इलेक्ट्रिक फ्लेक्स-फ्यूल टोयोटा इनोवा एमपीवी लॉन्च करेंगे जो 100 प्रतिशत इथेनॉल पर चलती है।

• केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर राष्ट्रीय खेल दिवस 2023 के अवसर पर वेटलिफ्टिंग ऑडिटोरियम, जेएलएन स्टेडियम गेट 1, नई दिल्ली में दोपहर 1:45 बजे भारतीय खेलों पर प्रमुख पहल की शुरुआत करेंगे।

• केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में “पीएलआई-ऑटो योजना की समीक्षा – आत्मानिर्भरता के माध्यम से उत्कृष्टता” विषय पर एक सम्मेलन आयोजित करेगा। डॉ. महेंद्र नाथ पांडे सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे; इसका उद्देश्य पीएलआई योजना के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए सभी हितधारकों को एक साथ लाना है.

• आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) की बैठक नई दिल्ली में होने की संभावना है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कलकत्ता में प्रस्तावित ‘पश्चिम बंग दिवस’ पर चर्चा के लिए नबन्ना सभागर में एक सर्वदलीय बैठक बुलाएंगी।

• कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया मैसूर के चामुंडी की तलहटी में स्थित सुत्तूर मठ में जगद्गुरु डॉ. श्री शिवरात्रि राजेंद्र महास्वामीजी के 108वें जयंती महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।

• 12वीं मणिपुर विधानसभा का 4वां सत्र (मानसून सत्र) इंफाल में शुरू होगा.

• सुप्रीम कोर्ट लोकसभा सांसद नवनीत कौर राणा की जाति प्रमाण पत्र रद्द करने के बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली अपील पर सुनवाई करेगा.

• सुप्रीम कोर्ट अडानी-हिंडनबर्ग मामले की सुनवाई करेगा.

• दिल्ली की एक अदालत 1984 के सिख विरोधी दंगों के दौरान पुल बंगश हत्याओं से संबंधित एक मामले की सुनवाई करेगी, जिसमें कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर आरोपी हैं।

• नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) पीसी ज्वैलर के खिलाफ दिवालिया कार्यवाही की मांग करने वाली भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की याचिका पर सुनवाई करेगा।

• रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका रवाना होगी.

• पुरुष एशियाई हॉकी 5एस विश्व कप क्वालीफायर सलालाह, ओमान में शुरू होगा, जिसमें भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होगा.

• तेलुगु भाषा दिवस.

• राष्ट्रीय खेल दिवस.

देश में आज @ कमल दुबे, सम्पर्क- 094252 20729

Spread the word