तिरछी-नज़र @ रामअवतार तिवारी
तिरछी नजर 👀 : रामअवतार तिवारी
होटल कारोबार से तौबा…
रायपुर के लाभांडी स्थित एक आलीशान होटल के बिकने की खबर है। सौदा करीब 56 करोड़ में होने की सूचना है। यह होटल शहर के नामी बीज सप्लायर का है। जिनके घर पर ईडी की रेड हो चुकी है।
होटल के बिकने के पीछे की कहानी काफी दिलचस्प है। बताते हैं कि होटल तो अच्छा खासा चल रहा था, लेकिन वो बेगारी से परेशान थे। बड़े अफसरों के बेटे-बेटियों की शादी वहां होती रही है। कई अफसर हिसाब-किताब नहीं करते थे। कुछ का तो पार्टी करने का अड्डा बन गया था। इन सब वजहों से तंग आकर उन्होंने होटल कारोबार को समेटने का फैसला लिया।
किराए का हेलीकॉप्टर
भाजपा ने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है। पार्टी हाईकमान ने एक हेलीकॉप्टर किराये पर लेकर प्रदेश के नेताओं को उपलब्ध कराया है। हाईकमान चुनाव प्रचार सामग्री भी देने जा रही है। बताते हैं कि प्रदेश इकाई फंड की कमी से जूझ रही है। चर्चा है कि 70 सीआर का हिसाब नहीं मिल रहा है। इसको लेकर भी पार्टी के अंदरखाने में किचकिच हो रही है। केन्द्र के नेताओं के संज्ञान में मामला लाया गया है। अब पार्टी आगे क्या कदम उठाती है, यह देखना है।
चुनाव आयोग के तेवर
चुनाव आयोग के अफसरों के दो दिवसीय दौरे से राज्य के जिम्मेदार आईएएस, आईपीएस अफसरों को एहसास हो गया कि भविष्य में क्या होने वाला है। चुनाव के अधिसूचना 10 अक्टूबर तक जारी होने की संभावना है, परंतु उसके पहले ही चुनाव आयोग का डंडा चलना लगा है। आयोग की टीम ने कुछ अफसरों को अकेले में बुलाया और चुनाव में बड़ी गड़बड़ी आशंका जताते हुए फटकार लगाई। मुख्य सचिव अमिताभ जैन को भी तलब किया और कड़ी हिदायत दी गई। ईडी और इनकम टैक्स की जांच से अब तक बचे अफसरों को अब चुनाव आयोग का डर सताने लगा है। मंत्रालय में अफसरों के बीच आपस में चर्चा होने लगी है कि अगले 3 माह सतर्क रहकर काम करना होगा।
सरगुजा में जंग
अंबिकापुर संभाग में कांग्रेस के टिकट वितरण की तरफ सबकी नजर है। कांग्रेस पार्टी ने जिस तरीके से ब्लॉक स्तर पर आवेदन मंगाये और अकेले अंबिकापुर विधानसभा क्षेत्र में सौ लोगों के आवेदन आने की बड़ी कहानी है। इस संभाग के 3 विधानसभा क्षेत्र में बगावत की अभी से बू आने लगी है। बृहस्पति सिंह के खिलाफ जिस तरीके से अंबिकापुर के महापौर अजय तिर्की ने आवेदन देकर टिकट मांगी है, उससे झगड़ा बढ़ सकता है। इसी तरह सामरी के विधायक चिंतामणी महाराज की टिकट खतरे में है। भटगांव और प्रेमनगर से बिंदेश्वरीशरण सिंह टिकट के लिए आवेदन दिया है। डिप्टी सीएम टीएस बाबा इस क्षेत्र के नेताओं से लगातार चर्चा कर रहे हैं। इस बार भी विशेष कर सरगुजा संभाग की सीटों के टिकट वितरण में टीएस को फ्री हैंड देने की चर्चा है।
बस्तर का खौफ
नक्सलवाद तो बस्तर में कम हुआ है।सड़क अच्छे बन गए हैं लेकिन दिल्ली में बैठे राजनेताओं और अफसरों के मन में अभी भी बस्तर के बारे में सुनी हुई बातें बाहर नहीं निकल रही है। पिछले दिनों नगरनार प्लांट के उद्घाटन करने आये अधिकारियों के आचार, विचार, व्यवहार से तो यही प्रतीत होता।
प्रदेश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है कि घने जंगलों और दुर्गम इलाके बस्तर में एक बड़ा प्लांट प्रारंभ हो गया। दो और नये प्लांट में उत्पादन की स्थिति अगले दो महीने में आ जाएगी । नगरनार में एनएमडीसी का प्लांट राज्य और केन्द्र सरकार के मतभेद के बाद भी उत्पादन शुरू हो गया। उद्घाटन करने दिल्ली से आए इस्पात मंत्रालय के जिम्मेदार और बड़े अफसरों का पहला बस्तर दौरा था। दौरे के दौरान अफसरों के मन में नक्सलवाद का इतना डर था कि तमाम अधिकारियों, सुरक्षा एजेंसियों से बातचीत करने के बाद किसी तरह बस्तर गये और हड़बड़ी में उद्घाटन कर जगदलपुर से ही दिल्ली निकल गए।
यात्री गण ध्यान दें..
रायपुर के लोकसभा सासंद सुनील सोनी 15 दिन पहले केन्द्रिय रेल मंत्री से मिलकर छत्तीसगढ़ में ट्रेन की लेट लतीफी से मचे हाहाकार से अवगत कराया था। रेल मंत्री से मिलने के बाद सुनील सोनी ने यह दावा किया था कि एक सप्ताह में ट्रेनों की स्थिति सुधर जायेगी, लेकिन सुनील सोनी के रेल मंत्री से मिलने के बाद छत्तीसगढ़ से चलने वाली ट्रेनों की हालात और खराब हो गयी है। पिछले डेढ़ वर्षो से यात्री ट्रेनों को रोककर मालगाड़ी से कोयले का परिवहन का टेंडर रेलमंत्रालय ने लिया है। अड़ानी ग्रुप ने कल ही एसईसीएल से एक बड़ा और खदान परिवहन के लिए ले लिया है इसलिए मालगाड़ी और अधिक चलने की संभावना है। यात्रीगण ध्यान दें। जन प्रतिनिधियों की बेसुधपन को।
टिकिट मिलने के नये पैंतरे..
ज्यादातर विधायक व टिकिटार्थी दिल्ली बाम्बे की सर्वे एजेंसी का सहारा अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए ले रहे हैं। लेकिन एक युवा प्रत्याशी ने दिल्ली की एक एजेंसी को एक विधायक की छवि खराब करने की ठेका दिया है। बताया जाता है कि दिल्ली से आये 25 से ज्यादा प्रशिक्षित युवा चौक-चौराहे व पान ठेले पर खड़ा होकर विधायक की निष्क्रियता के किस्से सुना रहे हैं। बाहर से आये इन युवकों के किस्से से परेशान होकर विधायक ने अपनी सक्रियता बढ़ा ली है। चुनाव में टिकिट पाने और टिकिट कटवाने के लिए भी सर्वे एजेंसी का उपयोग महत्वाकांक्षी टिकिटार्थी अपनी ही पार्टी के लोगों के लिए कर रहे हैं। परेशान विधायक ने इसकी शिकायत भी ऊंचे स्तर पर की है। धनाढ्य माने जाने वाले कांग्रेस नेता के पार्षद पुत्र को पिछले बार भी टिकिट मिलने की संभावना थी पर अंतिम समय में हाईकमान ने स्कूटर वाले विधायक को दे दी। इस बार भी लड़ाई खंदक की है।
ऐसा भी होता है
चुनाव से तीन माह पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर बधाइयां देने वालों की ऐसी भीड़ उमड़ी कि सुबह से शुरू हुआ कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा। उन्हें बधाई देने के लिए पहुंचने वालों में ज्यादातर टिकट के दावेदार थे। ये दावेदार अपने करीबी समर्थकों के साथ वहां पहुंचे थे। सुरक्षा कारणों से बहुत सारे समर्थकों को अंदर जाने का मौका नहीं मिला। वे मन मसोस कर रह गए। लेकिन टिकट के दावेदार प्रमुख नेताओं को अंदर एंट्री मिल गई। इनमें से कई नेता ऐसे भी थे जो जल्दबाजी में बुके ले जाना भूल गए थे। रायपुर के महापौर एजाज ढेबर को मंच के पीछे पड़े गुलाब फूलों के बुके को उठाते देख किसी ने टिप्पणी की- ट्रकों में गुलाब की पंखुड़ियां लाकर स्वागत करने वाले को भी कभी दूसरे का बुके लेकर बधाई देना पड़ता है। वैसे ऐसा करने वाले अकेले महापौर ही नहीं थे। दूसरे नेता भी मंच के पीछे पड़े बुके से मुख्यमंत्री को बधाई देते दिखे। एक नेता ने कहा – कभी -कभी ऐसा चलता है।
हिदायत ने चिंता बढ़ाई
भाजपा ने पहली बार राज्य में नया प्रयोग किया। चुनाव से तीन माह पहले ही 21 सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। सभी प्रत्याशियों को बुलाकर उन्हे कई दिशा निर्देश भी दिए। इसमें सभी से विनम्रता से पेश आने से लेकर नए कपड़े नहीं पहनने जैसी हिदायत भी है। कुशाभाऊ ठाकरे परिसर से निकलते- निकलते कई प्रत्याशी इस बात से चिंतित दिखे कि जिस तरह की हिदायतें हैं उससे गरीबी में चुनाव लड़ने का संकेत तो नहीं है। अगर ऐसा हुआ तो अगले तीन महीने का खर्चा और त्योहारों में बाटने के लिए चंदे का इंतजाम भी अपनी जमीन बेचकर करना पड़ेगा। लेकिन जानकारों का कहना है कि पैसे की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। सिर्फ दिखावा नहीं करने कहा गया है, जिससे वोटरों में खराब संदेश न जाए। हाल ही में महासमुंद के सांसद को विदेश दौरे में कोर्ट और टाई में समुद्र किनारे देखा गया क्षेत्र की जनता लंबे समय से सक्रियता की इंतजार कर रही है।
तिरछी-नज़र@रामअवतार तिवारी, सम्पर्क-09584111234