पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने की DMF में घोटाला की शिकायत, PMO ने दिया जांच का आदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने डीएमएफ (डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन) फंड के दुरुपयोग और कोयला घोटाले की शिकायत केंद्र सरकार से की थी, जिस पर अब जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुभाग अधिकारी केशव माधव शर्मा ने इस मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर जांच के निर्देश दिए हैं। वहीं, केंद्रीय खान मंत्रालय के अंडर सेक्रेटरी राकेश थापलियाल ने भी छत्तीसगढ़ माइनिंग विभाग के डायरेक्टर को पत्र भेजा है।

पूर्व गृह मंत्री ने लगाए 10,000 करोड़ के घोटाले के आरोप

पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने बीते दिसंबर में छत्तीसगढ़ में डीएमएफ फंड के तहत 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि सबसे अधिक डीएमएफ फंड प्राप्त करने वाले जिलों कोरबा और दंतेवाड़ा में इस राशि का भारी दुरुपयोग हुआ है। उन्होंने मौजूदा कलेक्टर अजीत बसंत पर भी गंभीर आरोप लगाए थे और सीबीआई-ईडी जांच की मांग की थी।

डीएमएफ से कराए जा रहे गैर-जरूरी कार्यों पर उठे सवाल

कंवर ने कोरबा में चल रहे सोनालिया अंडरब्रिज के निर्माण कार्य का हवाला देते हुए कहा कि करीब 80 करोड़ रुपये की राशि डीएमएफ से स्वीकृत की गई है, जो नियमों के खिलाफ है। इतना ही नहीं, इस निर्माण कार्य से प्रभावित लोगों को भी मुआवजा डीएमएफ से ही दिया जा रहा है, जो नियमों का उल्लंघन है।

पूर्व कलेक्टरों पर भी घोटाले के आरोप

ननकीराम कंवर ने कहा कि पूर्ववर्ती कलेक्टरों ने भी सैकड़ों करोड़ रुपये के डीएमएफ फंड का गलत इस्तेमाल किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी राशि के दुरुपयोग के लिए अधिकारियों ने मनमाने तरीके से कार्यों को स्वीकृति दी, घटिया निर्माण कराया और बाजार दर से अधिक कीमत पर सामग्रियों की सप्लाई कराई।

Spread the word