कटघोरा अम्बिकापुर एन एच में हादसा, ट्रक जलकर खाक हुआ

कोरबा। जिले के सीमावर्ती मोरगा पुलिस चौकी के अंतर्गत केंद्ई आश्रम के पास एन एच 130 अंबिकापुर- कटघोरा सड़क मार्ग पर बुधवार रात करीब 10 बजे भीषण सड़क हादसा होने की ख़बर है।

घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी इरफान खान ने बताया कि लगभग सवा दस बजे के दरम्यान वह मोरगा सप्ताहिक आम बाजार करके वह अपने घर की ओर लौट रहा था कि एक यु पी पासिंग वाहन ट्रक क्रमांक यु पी 67 टी 9908, के अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोरगा की ओर से आ रहे दो लोग जिनका वाहन मोटरसाइकिल में नम्बर दिखाई नहीं दे रहा है, जिन्हें जोरदार ठोकर दिया। वे दोनों युवक वाहन के अन्दर घुस गये और बाइक सड़क से उतर कर जंगल तरफ फेंका गई।

देखते ही देखते वहां अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों ने दोनों मोटर साइकिल सवार युवकों को बाहर निकाल कर पुलिस को सुचना पश्चात इलाज हेतु पोड़ी उपरोड़ा रवाना किया। इधर घटना के बाद दुर्घटनाकारी वाहन ट्रक में आग लग गई।

किसी तरह उक्त वाहन के चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। समाचार लिखे जाने तक दुर्घटना कारी वाहन पुरी तरह जल कर खाक हो गई और चालक का कोई अता-पता नहीं चल रहा है। चौकी से मगतु राम ने बताया कि केंद्ई के पास एक सड़क घटना हुई है जिसमें दो लोगों को चोटें आई है जिन्हें अस्पताल दाखिल किया गया है।

Spread the word