मनौती पूजा कर लौट आई लापता नवविवाहिता

कोरबा 30 जनवरी। शादी होने के बाद काफी दिनों तक गोद सूनी होने पर एक बच्चे के लिए गौरी-गौरा पूजन कार्यक्रम में मनौती पूजा करने के कामना करने वाली नवविवाहिता एक वर्ष पूर्व पुत्री होने पर अपने परिवार वालों को बिना कुछ बताए बिलासपुर सहेली के यहां आयोजित गौरी-गौरा पूजन में शिरकत कर वहां पूजा कर वापस अपने घर लौट आई। पुलिस ने उसका बयान दर्ज कर मामले में गुम इंसान दस्तेयाब करने के साथ ही खात्मा डाल दिया।

जानकारी के अनुसार करतला थानांतर्गत ग्राम चंबोली निवासी सविता धोबी उम्र 24 की शादी 5 वर्ष पूर्व ओमप्रकाश धोबी उम्र 26 के साथ हुई थी। बच्चा नहीं होने से सविता ने गौरी-गौरा पूजन में मनौती पूजा करने का संकल्प लिया था। एक वर्ष पूर्व बच्ची होने के बाद अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर विगत 21 जनवरी को अपने पति व सास को बिना कुछ बताए मासूम पुत्री को दादी के पास छोड़कर लापता हो गई थी। इसी बीच कल वह बिलासपुर से अपनी सहेली के यहां गौरी पूजा कार्यक्रम में मनौती पूजा पूर्ण कर वापस गृहग्राम चंबोली लौट आई। मामले की विवेचना कर रहे करतला थाने के प्रधान आरक्षक मनोज तिवारी ने उसका बयान दर्ज कर गुम इंसान क्रमांक 1/23 मामले में उसे दस्तेयाब कर लिया।

Spread the word