आद्या कौशिक ने मलेशिया में कोरबा को किया गौरान्वित

कोरबा 13 जनवरी। अंतर्राष्ट्रीय नृत्य स्पर्धा मलेशिया में भारत का प्रतिनिधित्व कर कत्थक नृत्यांगना आद्या कौशिक ने एक बार फिर प्रथम स्थान प्राप्त कर भारत और छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया है।

4 जनवरी से 8 जनवरी के मध्य मलेशिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगीत समारोह एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन इंडियन कल्चरल एंड काउंसिल रिलेशनशिप हाई कमीशन मलेशिया एवं हिंदुस्तान आर्ट म्यूजि़क सोसाइटी कोलकाता के तत्वावधान में वृहद आयोजन किया गया था, जिसमें आद्या कौशिक ने अद्भुत कला का प्रदर्शन करते हुए कत्थक जूनियर वर्ग मे गोल्ड मेडल प्रथम स्थान प्राप्त किया आद्या ने अपनी नानी की प्रेरणा से 6 साल से ही संगीत गुरू एवं ख्याति प्राप्त तबला वादक एवं नृत्य गुरू मोरध्वज् वैष्णव से कत्थक का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं । इसके पूर्व भी आद्या कौशिक ने कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अवार्ड प्राप्त किया है। ज्ञात हो कि आदया कौशिक डी पी एस बालको में 6 वीं की छात्रा हैं, उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक. शिक्षिका, मित्रगण व रिश्तेदारों ने बधाई प्रेषित किया है, वह राकेश व डॉ चंचल कौशिक की पुत्री हैं, उनके गुरू प्रसिद्ध तबला वादक मोरध्वज् वैष्णव हैं।

Spread the word