विवेकानंद जयंती पर पीजी कॉलेज में किये गए विविध कार्यक्रम

कोरबा 13 जनवरी। शासकीय ईवीपीजी महाविद्यालय में नेहरू युवा केंद्र और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद की 159 वीं जयंती मनाई गई। जिसमें विवेकानंद के तैलचित्र पर पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । उसके पश्चात रंगोली प्रतियोगिता, प्रश्न मंच प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रीति साहू, द्वितीय स्थान अदिति जांगड़े एवं तृतीय स्थान श्वेता दिवाकर ने प्राप्त किया तो वही प्रश्न मंच प्रतियोगिता में गौरव कुमार गुप्ता ने प्रथम, मुस्कान परवीन ने द्वितीय एवं नेहा पटेल पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा भाषण में विनय सोनी प्रथम, सत्येंद्र राठिया द्वितीय एवं प्रेरणा सिंह तृतीय स्थान पर रही।

इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र संगठन कोरबा के जिला युवा अधिकारी सुभजित डे तथा शासकीय ईवीपीजी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर के सक्सेना एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ साधना खरे, रसायन शास्त्र विभाग अध्यक्ष अल्का श्रीवास्तव, वनस्पति शास्त्र विभाग अध्यक्ष डॉक्टर रेणु बाला, हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉक्टर डी दुबे, अंग्रेजी विभाग अध्यक्ष डॉ एम एल अग्रवाल तथा एनएसएस पुरुष एवं महिला इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ बीएल साय एवं अमोला कोर्राम उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक चतुर खरे एवं नरेंद्र युवा मंडल के सदस्यों ने सहयोग किया।

Spread the word