कोरबा लिजेंट का आशीर्वाद प्वाइंट में शपथ ग्रहण कल
कोरबा 13 जनवरी। जेसीआई कोरबा सेंट्रल व जेसीआई कोरबा लिजेंट के संयुक्त तत्वावधान में जेसीआई कोरबा लिजेंट के नवनियुक्त अध्यक्ष जेसीसुरेश चावलानी का द्वितीय शपथग्रहण समारोह 14 जनवरी को संध्या 6 बजे से आशीर्वाद प्वाइंट टीपी नगर में आयोजित है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेसीआई सिनेटर महेश राठी पूर्व जोन प्रेसिडेंट तथा विशिष्ट अतिथि जेसीआई राज अग्रवाल होंगे। शपथग्रहण अधिकारी जेसीआई सिनेटर सीए आकाश सुंदरानी शपथ दिलायेंगे। जेसीआई कोरबा सेंट्रल एवं जेसीआई कोरबा लिजेंट की नई कार्यकारिणी इस प्रकार है। अध्यक्ष जेसी सुरेश चावलानी, सचिव प्रवीण जाखड़ी, सहसचिव हितेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रकाश जैन, ग्रिटर नरेश संतानी, उपाध्यक्ष रामकुमार सोनी, संदीप शर्मा, जगदीश सोनी, किशोर चावलानी शामिल हैं। आईपीपी जेसी बजरंग अग्रवाल,को.आडिनेटर हरीश लालवानी अशोक अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।