अग्रअलंकरण समारोह विभिन्न कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ

कोरबा 10 जनवरी। अग्रवाल सभा कोरबा के अतिथ्य में छत्तीसगढ प्रातीय अग्रवाल संगठन का 15 वां प्रातीय अधिवेषन एवं अग्र अलंकरण समारोह दुसरे दिन ख्ुाला सत्र एवं समाज हित में निर्णय, पुरूस्कार वितरण के साथ ही सम्पन्न हुआ।

दुसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन की पूजा अर्चना व दीप-प्रज्जवलन के साथ कि गई कार्यक्रम में खुला सत्र एवं समाज हित में निर्णय सादर आमंत्रित किये गये थे। इस अवसर पर प्रदेश स्तरीय अग्रबन्धुओं ने हिस्सा लिया। खुला सत्र होने के कारण अग्रबन्धुओ ने अपने विचार समाज हित में रखे इसमें अग्रबन्धुओं ने शिक्षा व मेडिकल के विस्तार, विवाह के बाद संबंध विछेद होने पर, शादीयों में फि सूल खर्चो पर, सामजिक एकजूटता पर बल दिये जाने जिसे विषयों पर विचार विमर्श किये गये आने वाले बच्चों में हमारे संस्कार दिये जाने पर विचार किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ शासन के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने उदबोधन में कहा कि आज समाज हित में बहुत से सुझाव आये है स्वागत योग्य है जैसे जीवन में उतर चढव आते उसी तरह से समाज में बदलवा आते रहते है उन्होने आगे कहा समाज एकता के सु़त्र में बाधा हुआ है । हम सब के साथ आगे बढना चाहिए ,अग्र अलंकरण समारोह के लिए कोरबा अग्रवाल सभा ने काफी मेहनत कि है जिससे अच्छा कार्यक्रम हुआ हर क्षेत्र में अग्रवाल समाज आगे बढ रहा है और उन्नति कर रहा है ।

कार्यक्रम में लगातार अपना सहयोग प्रदान करने वाले अग्रवाल सभा व सहयोगि संस्थाओं के पदाधिकारियों को छत्तीसगढ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के कार्यक्रम में पधारे हमारे मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल प्रातीय संरक्षक सीयाराम अग्रवाल व प्रदेष अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल चेयरमेन अषोक अग्रवाल कार्यकारी अध्यक्ष राजू अग्रवाल एत्रं अषोक मोदी अग्रवाल सभा अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया प्रातीय महामंत्री मनोज अग्रवाल व अन्य पदाधिकारियों के द्वारा पुरूस्कार दिये गये । जिसमें कार्यक्रम प्रबंधक समिति में सह सयोजक राजेन्द्र अग्रवाल राज अग्रवाल सभा के उपाध्यक्ष बजरंग अग्रवाल कोशाध्यक्ष जितेन्द्र अग्रवाल महिला मंडल कि अध्यक्षता आभा अग्रवाल और उनकी टीम पंजीयन समिति के सदस्यों,, भोजन व्यवस्था में जयराम बंसल नरेष भोपालपुरिया व सहयोगी आवास एवं आवागमन समिति अंकित गोयका एवं अंकित टमकोरिया व सहयोगी अवार्ड एवं मोमेन्टो समिति में धनष्याम अग्रवाल श्रीमति समता उचानिया श्रीमति अर्चना अग्रवाल अंकित गोयका व सहयोगी मंच संचालन समिति में अषीश खेतान एवं श्रीमति अर्चना अग्रवाल व सहयोगी मंच पंडाल सजावट एवं व्यवस्था समिति में भगवान दास अग्रवाल व सहयोगी प्रचार प्रसार एवं जनसंपर्क में आषीश गोयल व सहयोगी प्रेस व मिडिया समिति अनिल अग्रवाल व सहयोगी कोश व्यवस्था समिति सतीष जालान अषीश खेतान व सहयोगी महिला विभाग एवं सास्कृतिक समिति श्रीमति आभा अग्रवाल व सहयोगी षामिल है प्रिटिंग व्यवस्था मुकेष गोयल राज अग्रवाल बजरंग अग्रवाल एवं सहयोगी दिनांक 7/1/23 को सांस्कृतिक कार्यक्रमों कि रंगारंग प्रस्तुति श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय व श्री अग्रसेन पब्लिक स्कुल के बच्चों व महिला मंडल कि द्वारा दी गई। इस अवसर पर भारी संख्या में अग्रबन्धुगण व अन्य जिलों भी भारी संख्या में आये हुये अग्रबन्धु व महिलाऐं उपस्थित थी अन्य जिलो के पधारे अगबन्धुओ ने पुरे कार्यक्रम का लुफात उठाया। प्रांतीय अग्रवाल सगठर के पदाधिकरियों एवं प्रधारे अन्य सदस्यो द्वारा अग्रवाल सभा अतिथ्य कि तहे दिल से प्रश्ंासा कि गई।

Spread the word