ओवरटाइम काम का कर्मचारियों को भुगतान नहीं

कोरबा 10 जनवरी। राज्य बिजली कंपनी में करीब 6 साल से ओटी की सुविधा बंद है। ऐसे में ओवरटाइम काम का बिजली कर्मियों को भुगतान नहीं किया जा रहा। बिजली कर्मचारी संघ की बैठक में यह मुद्दा उठा तो पदाधिकारियों ने आंदोलन कर मांगे मनवाने पर जोर दिया।

मड़वा स्थित कंपनी के अटल बिहारी वाजपेयी बिजली संयंत्र में बिजली कर्मचारी संघ की बैठक हुई। कोरबा पूर्व संयंत्र के शाखा अध्यक्ष पवन दास व शाखा सचिव घनश्याम साहू ने जारी बयान में बताया है कि बिजली कंपनी के कर्मचारियों को अतिरिक्त कार्य के एवज में ओवरटाइम की सुविधा साल 2016 से बंद है। जबकि कंपनी के कर्मचारी हर माह सामान्य कार्य अवधि के अलावा 60 से 70 घंटे अतिरिक्त कार्य करते हैं। महासचिव ने कर्मचारियों के निर्णय के बाद आंदोलन की घोषणा किए जाने की जानकारी दी। बैठक में 2011 बैच के आईटीआई कर्मचारियों को साल 2013 से पदोन्नति लाभ देने, पुरानी पेंशन की बहाली, कर्मचारियों की पदोन्नति, कंपनी के खाली पदों को भरने, पदों की पुर्नसंरचना आदि माममों को लेकर चर्चा की गई।

Spread the word