Business बड़ी ख़बर मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश में थमे मालवाहक ट्रकों के पहिये, ये है पांच सूत्रीय मांग Gendlal Shukla August 10, 2020 वासुदेव नरियानीभोपाल 10 अगस्त। रविवार को मध्यरात्रि से मध्य प्रदेश के साढ़े चार लाख वाहनों के पहिये थम गए। ट्रांसपोर्टरों की पांच सूत्रीय मांगों के चलते रविवार की आधी रात से हड़ताल शुरू हुई जो 3 दिन तक चलेगी। 10 से 12 अगस्त (तीन दिन) तक चलने वाली सांकेतिक हड़ताल के दौरान प्रदेश में ट्रक, बस, बड़े, मझोले, छोटे व्यावसायिक वाहन नहीं चलेंगे।ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआइएमटीसी) दिल्ली के आह्वान पर रोड व गुड्स टैक्स माफी, डीजल पर वैट की कमी सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर तीन दिवसीय हड़ताल के चलते एक-दो दिन में सब्जी, फल समेत अन्य सामग्री आसपास के राज्यों से नहीं आने पर महंगी हो सकती है।प्रदेश की सीमाओं पर होगा चक्काजामप्रदेश की सीमाओं पर ट्रांसपोर्टर्स चक्का जाम करेंगे। राष्ट्रव्यापी हड़ताल करने की तैयारी थी। सभी पदाधिकारियों व सदस्यों की सहमति से फिलहाल राज्यव्यापी हड़ताल की जा रही है। यदि प्रदेश व केंद्र सरकार ने हमारी मांगें नहीं मानीं तो जल्द ही नई रणनीति बनाकर पूरे देश के ट्रांसपोर्टर अनिश्चितकालीन समय के लिए हड़ताल पर बैठेंगे।ये हैं पांच सूत्रीय मांगें1.रोड व गुड्स टैक्स में छह महीने की माफी।2. परिवहन विभाग की चेक पोस्ट को बंद किया जाए।3. डीजल पर वैट काम हो।4. चालकों का कोविड बीमा हो।5. बसों पर माल लदान लाइसेंस का विरोधबसें पहले से है बंदप्रदेश में छह महीने के टैक्स माफी को लेकर 35 हजार बसों के पहिए पहले से ही थमे हैं। ट्रांसपोर्टरों ने बसों को भी हड़ताल में शामिल किया है, ताकि हड़ताल सफल हो सके। अभी पूरे देश में हड़ताल नहीं हो सकी, इससे साफ दिखता है कि ट्रांसपोर्टरों में एकजुटता नहीं है Spread the word Post Navigation Previous Big Breaking : कोरबा जिला पंचायत CEO के बाद प्रदेश के दूसरे IAS मिले कोरोना पॉजिटिव..देर रात आई रिपोर्टNext ओम प्रभाकर के दो नवगीत Related Articles Big news Chhattisgarh Crime KORBA अपराध कोरबा छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर सुलभ शौचालय के केयर टेकर की हत्या की गुत्थी 5 माह बाद सुलझी Gendlal Shukla December 26, 2024 Big news INDIA New delhi देश नईदिल्ली बड़ी ख़बर भारत भाजपा को इस वर्ष 2,244 करोड़ रुपये का चुनावी चंदा मिला Gendlal Shukla December 26, 2024 Big news Bilaspur Chhattisgarh छत्तीसगढ़ बड़ी ख़बर बिलासपुर बिना अनुमति लगाया बेनर-पोस्टर, 50 हजार का लगाया गया जुर्माना! कोरबा में कार्रवाई का है- इंतजार Gendlal Shukla December 25, 2024