Big Breaking : कोरबा जिला पंचायत CEO के बाद प्रदेश के दूसरे IAS मिले कोरोना पॉजिटिव..देर रात आई रिपोर्ट

रायपुर 10 अगस्त। छत्तीसगढ़ में रविवार देर रात एक और आईएएस का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इस आईएएस ने खुद ट्वीट कर यह बताया है। रविवार को ही कोरबा के जिला पंचायत सीईओ कुंदन कुमार जो आईएएस हैं का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। अब देर रात ये दूसरे आईएएस भी पॉजिटिव पाए गए हैं।

दूसरे आईएएस जिन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है वे हैं जशपुर जिले के पूर्व कलेक्टर नीलेश महादेव क्षीरसागर। नीलेश क्षीरसागर रायगढ़ में जिला पंचायत सीईओ भी रह चुके हैं। वर्तमान में वह संचालक कृषि तथा मिशन संचालक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के साथ-साथ प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहें है। उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है।

ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है लेकिन वे ठीक हैं और डॉक्टर्स की सलाह से सभी तरह के ट्रीटमेंट ले रहे हैं। उन्होंने कहा है कि उन्हें हालांकि कोई समस्या नहीं है।

बहरहाल यह प्रदेश का दूसरा मामला है जब कोई आईएएस कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। एक ही दिन में दो कोरोना पॉजिटिव आईएएस पाए गए हैं।

Spread the word