बिजली कटौती से तंग आकर लोगों ने घेरा पाड़ीमार जोन कार्यालय

कोरबा 18 जून। बिजली आपूर्ति को लेकर सुविधा के बजाय समस्या झेल रहे लोग इस कदर तंग आ चुके हैं कि अब वे किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। आज उन्होंने सीएसईबी के पाड़ीमार जोन के सुधार कार्यालय का घेराव किया और अधिकारियों को खरीखोटी सुनायी।   

एसईसीएल क्षेत्र के जंगल कालोनी और आरएसएस नगर इलाके में बिजली अनापूर्ति की वजह से उपभोक्ता परेशान है। यहां पर हालात ऐसे हैं कि सप्लायी करने के स्थान पर बिजली की कटौती कुछ ज्यादा ही की जा रही है। ऐसे में लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि वे बिजली कंपनी को सुविधा पाने का शुल्क दे रहे हैं या फिर बिजली डिस्कनेक्ट होने के लिए। पिछले एक सप्ताह में लोगों को कुछ ही घंटे बिजली मिल सकी है जबकि ज्यादा समय यहां पर बिजली गुल रही है। जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में यहां के नागरिकों के विद्युत मेंटेनेंस कार्यालय का घेराव करने के साथ दिक्कतें बढ़ाने के बारे में पूछताछ की। इस दौरान अभियंताओ व कर्मियों से बहसबाजी हुई। अधिकारी की ओर से अव्यवस्था को ठीक करने का भरोसा देने के बाद लोग यहां से वापस हुएए लेकिन जाते.जाते उन्होंने कहा कि नतीजे नहीं आने पर रोड जाम करेंगे।

Spread the word