नौकर चाकर की चांदी ?


न्यूज एक्शन । जब कभी छापे की बात हो और जिक्र नौकर चाकरों का न हो ऐसा तो कम ही होता है । अब जब छापों की बात निकली है तो नौकर चाकरों की चांदी की जमकर चर्चा है ।क्या इन पर साहबों की मेहरबानी हुई है । धन को जब ठिकाने लगाने के सारे जोर लग जाते हैं तो फिर नौकर चाकर की याद आती है । अचानक आई लक्ष्मी को कोई मना कर देता है तो कोई अपना रिस्क बता कर नगद का मेहरबान बन जाता है । अब कुछ इसी तरह की चर्चाओं का बाजार सरगर्म है । नौकर चाकरों की चांदी की चटकार लोग खूब ले रहे हैं । कुछ तो यह भी कह रहे हैं कि अफसर ऐसे नौकर चाकरों का रिकार्ड खंगाल देते तो भला होता ।

Spread the word