स्व. डॉ. बंशीलाल महतो स्मृति में राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 11 अप्रैल से

कोरबा 03 अप्रैल। क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक रोमांचक अवसर आ रहा है। स्वर्गीय डॉ. बंशीलाल महतो की स्मृति में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का प्रथम वर्ष 11 अप्रैल 2025 से आरंभ होगा। यह भव्य आयोजन ओपन थिएटर, घंटाघर, निहारिका, कोरबा (छ.ग.) में संपन्न होगा। इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर की शीर्ष टीमें भाग लेंगी।

प्रतियोगिता के पुरस्कार और आकर्षण प्रतियोगिता में विजेता और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैंः- प्रथम पुरस्कारः-1,51,000/-
द्वितीय पुरस्कारः-1,01,000/-
मैन ऑफ द सीरीजः-21,000/-
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजः-11,000/-
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजः-11,000/-
सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षकः-11,000/-
सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरः-11,000/-
प्रवेश शुल्कः-7100/-

प्रतियोगिता के नियम व शर्तें
सभी मैच टेनिस बॉल से खेले जाएंगे।
प्रत्येक टीम को 12 खिलाड़ियों के साथ पंजीकरण कराना होगा।
टीमों को अपनी जर्सी स्वयं लानी होगी।
मैच का निर्णय टाई होने पर सुपर ओवर के माध्यम से किया जाएगा।
मैन ऑफ द मैच को पुरस्कार स्वरूपः-2100/- दिया जाएगा।
प्रतियोगिता का उद्घाटन एवं समापन समारोह भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।

पंजीकरण और संपर्क विवरण
टीमों का पंजीकरण प्रारंभ हो चुका है और अंतिम तिथि 5 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है। इच्छुक टीमों को जल्द से जल्द अपनी प्रविष्टि सुनिश्चित करनी होगी। अधिक जानकारी और पंजीकरण के लिए निम्नलिखित संपर्क नंबरों पर संपर्क किया जा सकता हैः- मोबाइल नंबरः- 7000803939, 7000834979, 8839686025, 7898222252, 8827130002

आयोजन समितिः- यह प्रतियोगिता स्व. डॉ. बंशीलाल महतो स्मृति क्लब, कोरबा (छ.ग.) द्वारा आयोजित की जा रही है। आयोजन समिति ने क्रिकेट प्रेमियों को इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया है। यह टूर्नामेंट न केवल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच देगा बल्कि खेल भावना को भी बढ़ावा देगा।

Spread the word