राम वन गमन पथ निर्माण की सोशल आडिट कमेटी का गठन

रायपुर। साप्रवि ने राम वन गमन. पथ निर्माण की जांच के लिए सोशल आडिट कमेटी का गठन किया है। कांग्रेस शासन काल में हुए इस निर्माण की गड़बड़ी को भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने उठाया था। एक वर्ष पहले बजट सत्र में दिए आश्वासन पर अब अगले सत्र के पहले सरकार ने यह कमेटी बनाई है।इसमें अध्यक्ष विधायक अजय चंद्राकर समेत 7 सदस्य लिए गए हैं। इनमें तीन पुरातत्ववेत्ता भी हैं। देखिए पूरी सूची-

Spread the word