बगदेवा खदान में फांसी के फंदे से लटका मिला एलएचडी ऑपरेटर का शव

कोरबा 04 जनवरी। कोरबा-पश्चिम क्षेत्र के एसईसीएल बगदेवा भूमिगत खदान में एक एलएचडी (लोड हॉल डंप) ऑपरेटर का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। यह घटना उस समय सामने आई जब सुबह की पाली के कर्मचारी काम पर पहुंचे। मृतक की पहचान परमेश्वर के रूप में की गई है, जो खदान में एलएचडी ऑपरेटर के रूप में तैनात थे।

उक्त घटना की जानकारी मिलते ही खदान अधिकारियों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या इसके पीछे कुछ और कारण है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

Spread the word