अमृता ज्वेलर्स के संचालक की घर घुसकर हत्या, जांच जारी
कोरबा 5 जनवरी। अमृता ज्वेलर्स के संचालक पर घर घुसकर जानलेवा हमला और लाखों की लूट, पुलिस जांच जारी। टी पी नगर की घटना।
बड़ी लूट की आशंका
छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक बड़े सर्राफा व्यवसायी की घर में घुसकर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। इस मामले में बड़ी लूट की आशंका भी जताई जा रही है।
कोरबा शहर के नया ट्रांसपोर्ट नगर से लगे लालू राम कॉलोनी में बीती रात 9.30 बजे से 10 बजे के बीच यह घटना हुई। उस समय सर्राफा व्यवसायी गोपाल राय सोनी 65 वर्ष और उनकी पत्नी जो गंभीर रूप से बीमार हैं और बेडरेस्ट पर हैं, ही घर पर थे। उनका एक पुत्र करीब 9, 15 बजे दुकान से घर आकर 9,30 बजे किसी काम से बाहर गया। रात 10 बजे वह घर वापस आया तो उसके पिता खून से लथपथ हालत में ड्राइंग रूम में फर्श पर पड़े हुए थे। रम में चारों ओर खून ही खून बिखरा पड़ा था। वह चीखते हुए घर के बाहर निकल और घर के ठीक सामने स्थित ब्लू डायमंड हॉटल के गार्ड को सूचना दी। उसने कुछ अन्य करीबी लॉगिन को फोन किया और गंभीर रूप से घायल गोपाल राय को लेकर निजी अस्पताल गया, जहां परिक्षण के बाद गोपाल राय को मृत घोषित कर दिया गया।
इस घटना में जहां सराफा व्यवसायी की मौत हो गई है, वहीं किसी बड़ी लूट की आशंका भी है। अपराधी घटना के बाद व्यवसायी की घर के गैरेज में खड़ी उनकी क्रेटा कार (क्रमांक JH01CC4455, सफेद रंग) को लूटकर फरार हो गए हैं। इस घटना की खबर आम होते है शहर में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने चोरों की तलाश के लिए अलर्ट जारी कर जिले में चौतरफा घेरा बन्दी कर दी है। पुलिस घटना की जांच कर रहI है।