भारत स्वाभिमान ट्रस्ट हरिद्वार के 16 वें स्थापना दिवस पर निःशुल्क आयुर्वेद शिविर आयोजित
कोरबा 07 जनवरी। पांच जनवरी पतंजलि योगपीठ दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट हरिद्वार के 30 वें एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट हरिद्वार के 16 वें स्थापना दिवस पर 5 जनवरी 2025 रविवार को पतंजलि चिकित्सालय दुकान क्रमांक 10 महानदी काम्प्लेक्स निहारिका में निःशुल्क आयुर्वेद-योग, अस्थि खनिज घनत्व एवं रक्त शर्करा जांच चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित अनुभवी ख्यातिलब्ध उत्तर प्रदेश प्रांत सोनभद्र-बनारस के अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ वैद्य डॉ.देवब्रत यादव जी, छत्तीसगढ़ प्रांत की ख्यातिलब्ध चिकित्सिका वैद्या डॉ.वागेश्वरी शर्मा जी, चिकित्सक डॉ.जितेंद्र नारायण शर्मा जी, पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के आजीवन सदस्य नाड़ीवैद्य डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा एवं संस्थान के संस्थापक नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा जी ने अपनी चिकित्सकीय सेवायें प्रदान की।
सर्वप्रथम संस्थान के संस्थापक नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा, चिकित्सक डॉ.देवब्रत यादव, वैद्या डॉ.वागेश्वरी शर्मा जी, डॉ.जितेंद्र नारायण शर्मा एवं नाड़ीवैद्य डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा तथा शिविरार्थियों ने आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धनवन्तरी , भारत माता, स्वामी रामदेव तथा आचार्य बालकृष्ण के तैल्य चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर एवं उनका पूजन अर्चन कर निशुल्क आयुर्वेद-योग, अस्थि खनिज घनत्व एवं रक्त शर्करा जांच चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में 162 लोगों की बीएमडी जांच निशुल्क दिल्ली के टैकनीशियन विपिन कुमार ने की, तथा 153 मधुमेह रोगियों की रक्त शर्करा की निःशुल्क जांच की गई तथा शिविर में अपना इलाज कराने आये सभी 504 रोगियों को आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा, डॉ.देवब्रत यादव, वैद्या डॉ.वागेश्वरी शर्मा, डॉ.जितेंद्र नारायण शर्मा एवं डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा ने उनके लिये उपयोगी आयुर्वेदानुसार आहार-विहार, दिनचर्या-ऋतुचर्या, के विषय में विस्तार से बताते हुए इससे मुक्ति हेतु निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श दिया। साथ ही नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा ने शिविरार्थीयों को संबोधित करते हुये कहा की हमें स्वस्थ रहने के लिये आयुर्वेद में वर्णित नियमों का पालन करना चाहिये। हमें अपने आहार विहार का सही पालन कर, अपनी दैनिक जीवनचर्या में योग प्राणायाम को शामिल करना चाहिये। नाड़ीवैद्य डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा ने भी शिविरार्थियों से आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को अपने रोगोपचार हेतु पहली प्राथमिकता देनी चाहिये क्योंकि आयुर्वेद ही बताता है की क्या हमारे लिये हितकर है क्या अहितकार। डॉ.देवब्रत यादव ने भी कहा की जब तक हम तन और मन दोनों से स्वस्थ नही होंगे हम अपने आपको पूर्ण रूप से स्वस्थ नही कह सकते और तन और मन की विस्तृत चिकित्सा का वर्णन सिर्फ और सिर्फ आयुर्वेद में ही है।
शिविर में अस्थि खनिज घनत्व (बोन मिनिरल डेंसिटी) की निःशुल्क जांच दिल्ली के टेक्नीशियन विपिन कुमार के द्वारा दी गई। शिविर में शिविरार्थियों को रोगानुसार रोगियों के लिए उपयोगी योगाभ्यास मण्डूकासन, शशकासन, पादहस्तासन, वक्रासन, मर्कटासन तथा भस्त्रिका, कपालभाति एवं अनुलोम विलोम प्राणायाम का व्यक्तिगतरूप से विशेष प्रशिक्षण भी पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के आजीवन सदस्य नाड़ीवैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने दीया। शिविर में पहुंचे रोगियों ने शिविर में निशुल्क रक्त शर्करा के जांच के साथ साथ आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श, आहार-विहार की जानकारी, बोन मिनिरल डेंसिटी की जांच तथा योग प्राणायाम का प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपने रोग पर नियंत्रण तथा इससे मुक्ति के प्रति विश्वस्तता का भाव प्रकट करते हुए आयोजकों एवं चिकित्सकों को साधुवाद एवं धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया । शिविर में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से प्रशिक्षित अनुभवी ख्यातिलब्ध उत्तर प्रदेश प्रांत सोनभद्र-बनारस के अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ वैद्य डॉ.देवब्रत यादव जी, छत्तीसगढ़ प्रांत की ख्यातिलब्ध चिकित्सिका वैद्या डॉ.वागेश्वरी शर्मा जी, चिकित्सक डॉ.जितेंद्र नारायण शर्मा जी, पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के आजीवन सदस्य नाड़ीवैद्य डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ.संजय वैष्णव, कोषाबाड़ी भाजपा मंडल के अध्यक्ष डॉ.राजेश राठौर एवं संस्थान के संस्थापक नाड़ीवैद्य पंडित शिव कुमार शर्मा जी के अलावा के अलावा लायन सुधीर सक्सेना, लायन गजेंद्र राठौड, श्रीमती वीना यादव, अश्विनी बुनकर, नेत्रनंदन साहु, कमल धारिया, मनीष कौशिक, धीरज तंबोली, हर्ष नारायण शर्मा, चक्रपाणि पाण्डेय, अंकित शर्मा, सोनू शर्मा, देवबली कुंभकार, कमला कुंभकार, राजेश प्रजापति, सिद्धराम शाहनी, राकेश इस्पात, नेहा कंवर, सरस्वती मिश्रा, महानदी काम्प्लेक्स के संजय अग्रवाल, पवन मोदी, संतोष अग्रवाल, फिरोज मेमन, विकास अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, विजेंद्र गुप्ता एवं श्री शिव औषधालय की संचालिका श्रीमती प्रतिभा शर्मा ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।