सराफा कारोबारी की हत्या, 12 घण्टे बाद भी पुलिस के हाथ खाली
अब बिलासपुर रेंज की टीम करेगी मामले की जांच: बिलासपुर आई जी संजीव शुक्ला ने किया मौके का मुआयना
कोरबा 6 जनवरी। छत्तीसगढ़ के कोरबा में रविवार की रात हुई सराफा कारोबारी गोपालराय सोनी की निर्मम हत्या के मामले में 12 घण्टे बाद भी पुलिस को कोई अहम सुराग नहीं मिला है। अब इस मामले की जांच बिलासपुर रेंज की विशेष टीम करेगी। आई जी बिलासपुर संजीव शुक्ला ने इस आशय की जानकारी दी है।
सोमवार की सुबह घटना स्थल पर पहुंचे बिलासपुर आई जी संजीव शुक्ला ने बताया कि घटना रात 9.30 बजे से लेकर 10.00 बजे के बीच हुई है। घटना में दो लोगों के शामिल होने की संभावना है। किसी धारदार हथियार से उनपर हमला हुआ है। ऐसा कोई सामान लेकर नहीं गए हैं जिससे उनका मोटिव पता चल सके। सब बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। रेंज की सायबर और अन्य बेस्ट टीम को जांच में लगा रहे हैं। उम्मीद है बहुत जल्द मामला सुलझा लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि कोरबा के बड़े सर्राफा व्यवसायी गोपालराय की घर में घुसकर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। शहर के ट्रांसपोर्ट नगर से लगे लालू राम कॉलोनी में बीती रात 9.30 बजे से 10 बजे के बीच यह घटना हुई। उस समय सर्राफा व्यवसायी गोपाल राय सोनी 65 वर्ष और उनकी पत्नी जो गंभीर रूप से बीमार हैं और बेडरेस्ट पर हैं, ही घर पर थे। उनका एक पुत्र करीब 9, 15 बजे दुकान से घर आकर 9,30 बजे किसी काम से बाहर गया। रात 10 बजे वह घर वापस आया तो उसके पिता खून से लथपथ हालत में ड्राइंग रूम में फर्श पर पड़े हुए थे। रूम में चारों ओर खून ही खून बिखरा पड़ा था। वह चीखते हुए घर के बाहर निकला और घर के ठीक सामने स्थित ब्लू डायमंड हॉटल के गार्ड को सूचना दी। उसने कुछ अन्य करीबी लोगों को फोन किया और गंभीर रूप से घायल गोपाल राय को लेकर निजी अस्पताल गया, जहां परिक्षण के बाद गोपाल राय को मृत घोषित कर दिया गया।
इस घटना में अपराधी घटना के बाद व्यवसायी की घर के गैरेज में खड़ी उनकी क्रेटा कार (क्रमांक JH 01 CC 4455, सफेद रंग) को लूटकर फरार हो गए हैं।घटना की खबर आम होते है शहर में सनसनी फैल गई। पुलिस ने चोरों की तलाश के लिए अलर्ट जारी कर जिले में चौतरफा घेरा बन्दी कर दी। लेकिन अब तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला है।