ट्रकों में आगजनी और फायर बिग्रेड वाहन में तोड़फोड़ करने के तीन कथित आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बाकी की सरगर्मी से तलाश जारी
कोरबा 04 जनवरी। कोरबा जिले को शांति का टापू कहा जाता है, लेकिन 3 दिन पहले कुछ कथित दहशतगर्दो ने जिले की शांति व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की थी। लेकिन पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।
इसी कड़ी में कोतवाली क्षेत्र के राताखार बाईपास पर 2 ट्रक में आगजनी और फायर बिग्रेड वाहन में तोड़फोड़ करने के वाले 3 तीन कथित आरोपी युवको को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। अग्निकांड की इस घटना के बाद में ट्रक मालिकों ने कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी को ज्ञापन सौंप इस घटना के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की थी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने इस पर गंभीरता दिखाते हुए सरगर्मी से उनकी तलाश शुरू की। फिलहाल पुलिस ने तीन कथित आरोपी युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। वही इस मामले के अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है की इस घटना को अंजाम देने वाले शेष बचे लोग भी जल्द सलाखों के पीछे होंगे।