सराफा कारोबारी की हत्याः सराफा एसोसिएशन ने घटना के विरोध में किया सांकेतिक प्रदर्शन, उद्योग मंत्री पहुंचे घटनास्थल..
घटना के विरोध में दो दिन सराफा बाजार बंद करने का ऐलान किया एसोसिएशन ने
कोरबा 07 जनवरी। शहर के हृदय स्थल टीपी नगर में रविवार की रात सराफा कारोबारी गोपाल राय सोनी की हत्या के मामले में कल सुबह बिलासपुर रेंज के आईजी डॉ संजीव शुक्ला कोरबा पहुंचे, जहां उन्होंने घटना को लेकर बारीकी से निरीक्षण किया और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी व जांच अधिकारियों को आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है।
वहीं दूसरी ओर सोमवार की दोपहर सराफा एसोसिएशन (जिला सराफा संघ) के पदाधिकारी ने बैठक आहूत की जिसमें सराफा एसोसिएशन ने सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए घटना के विरोध में दो दिनों तक दुकान बंद करने का ऐलान किया है। साथ ही चर्चा करके मंगलवार को आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। वहीं एसपी सिद्धार्थ तिवारी घटना के बाद से खुद ही जांच पड़ताल की मोर्चा संभाले हुए हैं। उनके निर्देशन में आला अधिकारियों की टीम आरोपियों की धर पकड़ के लिए लगातार प्रयास में जुटी हुई है। संभावना जताई जारी की आरोपी जल्द ही पुलिस के सलाखों के पीछे होंगे।
उद्योग मंत्री पहुंचे घटनास्थल, परिजन से मिलकर की संवेदना व्यक्त
उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन हत्याकांड में मृत सराफा व्यापारी गोपाल राय सोनी के निवास स्थान टीपी नगर पर पहुंच। जहां एसपी सिद्धार्थ तिवारी के साथ घटना का लिया जाएजा। परिवार जनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की, उन्होंने एसपी को घटना के हर संभावित पहलू पर बारीकी से जांच कर आरोपियों की पहचान और धरपकड़ के निर्देश दिए।