जमीन अधिग्रहण में देरी के कारण झोराघाट पुल की एप्रोच रोड और हरदीबाजार से तरदा सड़क बनी ही नहीं
कटघोरा डायवर्सन से सिंचाई करने नहर निर्माण भी अधूरा
कोरबा 11 दिसम्बर। कोरबा जिले में सड़क, सिंचाई व पुल की योजनाएं जमीन अधिग्रहण में देरी की वजह से अधूरी है। इसकी वजह से लोगों को लाभ भी देरी से ही मिल रहा है। इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की हरदीबाजार से तरदा के बीच की सड़क बर निर्माण अभी रुका हुआ है। झोरापाट पुल पर एप्रोच रोड नहीं बनने से लोगो को जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है। यही नहीं जमीन अधिग्रहण में 3 से 4 साल से अधिक समय भी लग रहा है।
इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से हरदीबाजार से तरदा के बीच सड़क की लंबाई लगभग 13 किलोमीटर है। टू-लेन सड़क के लिए पहले जमीन अधिग्रहित हो गई थी, लेकिन लोगो ने अधिक मुआवजा पाने जमीन के कई टुकड़े कर दिए। इस वजह से मामला खटाई में पड़ गया था अब नए सिरे से जमीन अधिग्रहण किया जा रहा हैं। जिसकी निर्माण की प्रक्रिया 3 साल से चल रही है। लगभल 200 करोड़ की लागत से इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की 27.19 किलोमीटर सड़क तीन चरणों में बन रही है। ठेका कंपनी ने समय अधिक लगने पर काम करने से ही मना कर दिया है। इसकी वजह से फिर से सड़क बनाने निविदा जारी करनी पड़ेंगी। सड़क बनाने में कम से कम 2 साल का समय लग सकता है। इसी तरह हसदेव नदी पर झोराघाट पुल बर निर्माण 15 करोड़ 98 लाख की लागत से कराया गया है। इसका अप्रोच रोड अब तक नहीं बन पायी है।
कटघोरा डायवर्सन से 1991 हेक्टेयर में होगी सिंचाई
कटघोरा डायवर्सन से 1991 हेक्टेयर में सिंचाई होगी। नहर बनाने 10 साल से अधिक समय से जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। अभी 28 करोड़ से नहर का निर्माण होना है। जहां जमीन मिल रही है, वहां काम भी पूरा कराया जा रहा है। इसकी वजह से योजना की लागत 15 करोड़ से 110 करोड़ तक पहुंच गयी हैं
झोरा घाट पुल से 20 हजार से अधिक आबादी को मिलेगा फायदा
पुल बनने से डोंगाघाट के साथ ही अमगांव, पंडरीकनी, पोड़ीखोहा, गढ़तरहा, कोड़ियाघाट, दुगूमाडा, गौरबोरा, सरईसिंगार, अजगरबहार के लोगों को सुविधा होगी। इसके साथ ही पर्यटन केंद्र सतरंगा और कोसगई मंदिर जाने वाले पर्यटकों को लंबी दूरी तय करनी नहीं पड़ेगी। अभी लोगों को करीब 25 किलोमीटर बालको की ओर से घूम कर जाना पड़ता है। एप्रोच रोड बनाने 6 हेक्टेयर जमीन ली जा रही है।
’ कलेक्टर ने जमीन अधिग्रहण का अवार्ड पारित करने दिए निर्देश
कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत जमीन अधिग्रहण के मामले में हर सप्ताह समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने हरदीबाजार, इमलीछापर, पाली, सिल्ली में जमीन अधिग्रहण के प्रकरण में जल्द ही अवार्ड पारित करने के निर्देश दिए है। राजस्व अधिकारियों को मुआयना प्रकरणों का निपटारा करने भी कहा है।
11 गांवों की 25 हेक्टेयर जमीन करेंगे अधिग्रहित
हरदीबाजार से तरदा के बीच 13 किलोमीटर टू-लेन सड़क बढ़ने 11 गांवों की 25 हेक्टेयर जमीन लेंगे। इनमें दीपका तहसील के ग्राम नवापारा, कटकीडबरी, मुढाली, दर्री, अखरापाली, भर्राकुड़ा, गंगदेई, बिरदा, सरईसिंगार, रंगबेल व भलपहरी शामिल है। जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है।
अवार्ड पारित हो चुका है एप्रोच रोड जल्द बनाएंगे
पीडब्ल्यूडी सेतु निगम के एसडीओ ए.के. जैन का कहना है कि झोराघाट पुल का एप्रोच रोड बनाने जमीन अधिग्रहण का अवार्ड पारित गया है। मुआवजा भुगतान होने के बाद निर्माण कार्य भी कराएंगे। सड़क बनाने में करीब 3 करोड़ की लागत आएगी।
’ नहर बनाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया जल्द रू कार्यपालन अभियंता एस.एल. द्विवेदी
जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता एस.एल. द्विवेदी का कहना है कि जमीन अधिग्रहण करने के लिए मुआवजा की राशि जमा कर दी गई है। नहर निर्माण के लिए भी जल्द निविदा जारी की जाएंगी।