बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से की गई मांग
कोरबा 23 सितंबर। कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका की अध्यक्ष शैल राठौर सहित पालिका के सदस्य ज्योति महंत एवं सतीश झा ने राज्य के उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात कर नवनिर्मित नगर पालिका के विकास कार्यों के लिए किए जाने वाले काम को लेकर उपमुख्यमंत्री से सार्थक चर्चा की।
जिस पर उपमुख्यमंत्री श्री साव ने नगर पालिका के विकास कार्यों के लिए राज्य स्तर पर हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया एवं कहा कि राज्य में किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए छत्तीसगढ़ राज्य की डबल इंजन की सरकार तत्पर है।