टैंकर पलटने पर डीजल ले गए लोग
कोरबा 26 दिसम्बर। कोरबा जिलान्तर्गत ग्राम पाली के भीमसेनिया जंगल से गुजरे मार्ग पर ट्रेलर और मिनी टैंकर के बीच टक्कर हो गई। दुर्घटना में दोनों वाहन के चालक घायल हो गए। वहीं टैंकर के पलटने पर लोग डिब्बे-बाल्टी में डीजल भरकर ले गए।
एसईसीएल की दीपका खदान से ट्रेलर में कोयला लेकर चालक बिलासपुर की ओर रवाना हुआ था। इस दौरान पाली थाना क्षेत्र में आने वाले भीमसेनिया जंगल से गुजरते समय करीब 8 बजे ट्रेलर से सामने दिशा से मिनी टैंकर आ गया। दोनों वाहन के बीच टक्कर हो गई।
दुर्घटना में जहां ट्रेलर का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया तो टैंकर सड़क से उतरकर पलट गया। घटना में दोनों वाहनों के चालक को चोट लगने से वे घायल हो गए। लोगों की मदद से उन्हें पाली अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया। दूसरी ओर घटना के बाद टैंकर से बह रहे डीजल को बटोरने के लिए लोग वहां पहुंचने लगे जो डिब्बे, बाल्टी सहित अन्य बर्तन में भर-भरकर ले गए। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची। जहां ग्रामीणों को टैंकर के पास से हटाया गया। मामले में पुलिस जांच कर रही है।