अभियंताओं ने रैली निकालकर दिया सुरक्षा का संदेश

कोरबा 26 दिसम्बर। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मण्डल के एचटीपीपी कोरबा-पश्चिम संयंत्र के इंजीनियरों ने बाइक रैली निकालकर कॉलोनी की सुरक्षा पर चिंता जाहिर की।

इस रैली को एचटीपीपी कॉलोनी परिसर में अवैध गतिविधियों के बढने के विरोध में निकाले जाने की जानकारी दी। साथ ही जागरुकता रैली से सामाजिक सुरक्षा का संदेश दिया। रैली में शामिल अभियंताओं का आरोप लगाते हुए कहना है कि एचटीपीपी कॉलोनी की सुरक्षा के लिहाज से बाउंड्रीवाल नहीं कराई गयी हैं। चारों दिशाओं से यह खुली हुई है। कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है, क्योंकि कॉलोनी परिसर में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है।

एचटीपीपी कॉलोनी में रह रहे बिजली अधिकारी व कर्मचारियों को किसी भी अप्रिय घटना से सचेत कर एकजुट रहने का संदेश दिया। रैली में एचटीपीपी संयंत्र के इंजीनियरों ने एकजुटता दिखाई है, ताकि कॉलोनी में भयमुक्त वातावरण का माहौल बने।

Spread the word