निबंध लेखन में छात्राओं, एसईसीएल की महिला कर्मियों ने लिया हिस्सा

कोरबा 23 सितंबर। कोरबा जिले में राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार और उपयोग को बढ़ावा देने निबंध लेखन स्पर्धा का आयोजन किया गया। यह स्पर्धा तीन वर्गों में आयोजित हुई।

एसईसीएल कोरबा एरिया की सृष्टि महिला मंडल ने बीईटीआई में सिलाई व कंप्यूटर केंद्र में प्रशिक्षण लेने वाली छात्राओं के बीच निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की, जिसमें 22 छात्राओं ने भाग लिया। स्पर्धा में काजल किरण प्रथम, दूसरे स्थान पर अनीता भगत रही, रूपाली साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी कड़ी में जीएम ऑफिस कोरबा में कार्यरत महिला कर्मियों के बीच निबंधन लेखन स्पर्धा हुई, जिसमें अनुराधा चौबे प्रथम, मीना राव द्वितीय व तीसरे स्थान पर चंद्रावती सिंह रहीं। एसआरसी कोरबा में एरिया व सब एरिया की सभी सदस्यों के बीच निबंध लेखन स्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें हेमा शर्मा प्रथम, द्वितीय प्रमिला सिंह व तीसरे स्थान पर रूपा प्रसाद रहीं। इन स्पर्धाओं के निर्णायक डीएवी स्कूल के हिन्दी विषय के शिक्षक जयप्रकाश गौतम रहे।

कार्यक्रम के अंत में सृष्टि महिला मंडल की अध्यक्ष श्वेता पंड्या ने जयप्रकाश गौतम को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर सृष्टि महिला समिति की सदस्य उपस्थित रही।

Spread the word