क्षमावाणी पर्व पर जैन समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा

समाज की प्रतिभाओं का मुख्य समारोह में किया गया सम्मान

कोरबा 23 सितंबर। पर्युषण पर्व के अंतिम दिन जैन मिलन समाज द्वारा को क्षमावाणी पर्व मनाया गया। समाज द्वारा दिगंबर जैन मंदिर बुधवारी से सुभाष चौक निहारिका तक महावीर स्थायी की शोभायात्रा निकाली। जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग ध्वज लेकर महावीर स्वामी के भजन गाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा के बाद दिगंबर जैन मंदिर में मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया गाय। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि जैन समाज सीधा-साधा, सरल स्वभावी, लगनशील एवं क्षमाशील स्वभाव का होता है। इस समाज के लोग हर तरीके से अच्छे हैं।

उन्होंने दिगंबर जैन मंदिर में जैन मिलन समिति एवं जैन समाज के द्वारा पर्यूषण पर्व के समापन क्षमावाणी पर्व के अवसर पर आगे कहा कि अन्य समाज के लोगों को भी जैन समाज से प्रेरणा लेनी चाहिए। जैन समाज शांतिप्रिय, क्षमाशील स्वभाव का समाज है। उन्होंने समस्त जैन समाज की प्रशंसा की और परिसर क्षमावाणी पर्व पर सकल जैन समस्त समाज से क्षमाभाव रखते हुए पर्वाधिराज सबसे क्षमा, सबको क्षमा कहते हुए पर अपने शब्दों को विराम दिया।

अभिनंदन कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः नित्य नियम पूजा से हुई। इसके बाद महावीर स्वामी की शोभायात्रा बैंड बाजे के साथ निकाली गई। जो दिगंबर जैन मंदिर से घंटाघर होते हुए वापस जैन मंदिर में पहुंची। जिसमें सकल जैन समाज के लोग गाजे-बाजे, भक्तिभाव के साथ नृत्य, भजन गाते हुए मंदिर प्रांगण पहुंचे। तत्पश्चात महावीर स्वामी का 1008 कलशों से अभिषेक एवं शांति धारा की गई।

मंचीय कार्यक्रम में ओमप्रकाश जैन, वीरेंद्र नारद, डॉ. प्रदीप जैन, सुधीर जैन, जे.के. जैन, नेमीचंद जैन, शीलचंद जैन, योगेश जैन अध्यक्ष, चेंबर ऑफ कॉमर्स, अजीत लाल जैन आदि ने शाल एवं श्रीफल से कैबिनेट मंत्री का सम्मान किया। उन्हें क्षमा वाणी पर्व का मोमेंटो भी भेंट किया गया। अंत में जैन समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को कैबिनेट मंत्री ने सम्मानित किया।

Spread the word