भू-विस्थापितों को रोजगार देने पर बनी सहमतिः अजय जायसवाल
कोरबा 26 दिसम्बर। 24 दिसंबर को गेवरा खदान से प्रभावित ग्रामो के बेरोजगार युवाओ को दिलाने हेतु गेवरा प्रबंधन के खिलाफ तालाबंदी की घोषणा जिला पंचायत उपाध्यक्ष कोरबा रीना अजय जायसवाल के नेतृत्व मे की गयी थी। जिस हेतु प्रबंधन के द्वारा 23 दिसंबर को त्रिपक्षिय वार्ता हेतु आमंत्रित किया गया था जिसमे गेवरा विस्तार परियोजना मे नियोजित ठेका कंपनी, एसईसीएल प्रबंधन और जनप्रतिनिधी ग्रामवासियो के मध्य वार्ता हुई।
वार्ता के दौरान ग्रामीणों ने बताया की ओवर बर्डन और कोयला उतखनन मे लगभग 3000 से ज्यादा चालक, सहचालक कार्य कर रहे है। जिसमे खदान प्रभावित ग्रामो से 5 प्रतिशत लोग भी कार्यरत नही है। जिसमे अजय जायसवाल ने गंभीर चिंता जताते हुए कहा की ष्शर्म की बात है की भू-विस्थापित युवकों को रोजगार की लड़ाई लड़ना पड़ रहा है और बाहरी लोग आकर सीधे रोजगार प्राप्त कर रहे है। जिस पर प्रबंधन को ठोस निर्णय लेने की जरूरत है। जिसमे प्रबंधन के द्वारा भू-विस्थापितो के रोजगार हेतु ेव स-त के नेतृत्व मे कमेटी गठन करने का निर्णय लिया गया जिसमे अब कोई भी कंपनी सीधी भर्ती नही करेगी। भू-विस्थापितों का आवेदन पहले कमेटी के द्वारा लिया जाएगा जिसे सत्यापित कर कंपनियो मे नियोजित किया जाएगा कोई भी कंपनी सीधे भर्ती नही करेगी। साथ ही खदान प्रभावित उक्त ग्रामो से युवाओं को एक सप्ताह के भीतर 40 चालक और 15 सहचालक को रोजगार देने पर सहमति बनी। उसके पश्चात मार्च तक आगामी भर्ती मे 70 प्रतिशत स्थानीय भू-विस्थापितों को रोजगार मिलेगा। अगर प्रबंधन वादाखिलाफी करती है जो अब तक करते आ रही है तो पुनः गेवरा सीजेएम कार्यालय की तालाबंदी की जाएगी।