लूट, डक़ैती एवं आर्म्स एक्ट के प्रकरण के फरार आरोपी को रतनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा ज़िले के 173(8) Crpc के तहत लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर फ़रार अपराधियों की गिरफ़्तारी हेतु निर्देश दिये गये थे। इसी तारतम्य में थाना रतनपुर के डेढ़ वर्ष पुराने लूट के प्रकरण में फ़रार आरोपी की गिरफ़्तारी की गई है।

प्रकरण इस प्रकार है कि दिनॉक 28/01/2023 को प्रार्थी निवासी अकलतरी, थाना रतनपुर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि प्रार्थी अपने गाँव के दोस्तो के साथ भैंसाझार डेम घुमने के लिये गया था। भैंसाझार घुमने के पश्चात अपने मोटर सायकल से अकेले अपने घर ग्राम अकलतरी आ रहा था कि तभी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसके गर्दन पर चाकू अड़ाकर मोटरसाइकिल, पैसे, मोबाइल लूट लिया गया और भाग गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मुखबिर सुचना पर फरार आरोपियों 1.धनजीर शिकारी, 2. राजा सारथी उर्फ लालु, 3. संतोष नेताम उर्फ गुड़डू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमार्ण्ड पर भेजा गया था। तथा आरोपी शिवकुमार धुर्वे ऊर्फ शिवा मरावी व किशन मरावी दिनाँक घटना से फरार थे जिनकी लगातार पतासाजी की जा रही थी। पतासाजी के दौरान आरोपी शिवकुमार धुर्वे के बिलासपुर में छुपकर रहने की सूचना प्राप्त होने पर टीम गठित कर आरोपी की घेराबंदी कर फरार आरोपी को पकड़कर पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा लुटपाट करना स्वीकार करने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रजनीश सिंह, प्र.आर. सत्यप्रकाश यादव, विकास सेंगर, आर. नंदकुमार यादव, राकेश आनन्द, बसंत मानिकपुरी, कीर्ति पैकरा का विशेष योगदान रहा।

Spread the word