BIG BREAKING : गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के नए कोच.. जय शाह ने किया ट्वीट

बीसीसीआई ने भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को भारतीय टीम के नए हेड कोच की जिम्मेदारी दी है. वह राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे. बता दें कि द्रविड़ का कार्यकाल टीम इंडिया के टी20 विश्व कप 2024 चैंपियन बनते ही समाप्त हो गया था. इसकी जानकारी बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर दी है. गौतम गंभीर ने डेढ़ महीने पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को IPL-2024 का चैंपियन बनाया था. वे इसी साल कोलकाता की फ्रेंचाइजी के मेंटर बने थे. गंभीर ने अपनी मेंटरशिप में लखनऊ सुपर जायंट्स को लगातार 2 सीजन के प्लेऑफ में पहुंचाया था.

IPL में बतौर कप्तान जीते दो खिताब

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर बतौर खिलाड़ी 2007 में भारत की टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप में जीत का हिस्सा थे. उन्होंने 2011 से 2017 तक सात IPL सीजन के लिए KKR की कप्तानी की. उन्होंने पांच बार प्लेऑफ के लिए भी क्वालिफाई किया. बतौर कप्तान गंभीर ने साल 2012 और 2014 में दो खिताब भी जीते. वहीं कोच के रूप में गौतम गंभीर ने डेढ़ महीने पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को IPL-2024 का चैंपियन बनाया था

Spread the word