चार दशक बाद थोपी जा रही नई व्यवस्थाः ऑटो संघ ने जताया विरोध, रेलवे प्रबंधन को दी हड़ताल की चेतावनी

कोरबा 09 अप्रेल। कोरबा शहर के रेलवे स्टेशन के सामने ऑटो स्टैंड पर पेड पार्किंग शुरू हो गयी है और इसके साथ ही सवारी ऑटो से शुल्क वसूली होने लगी है। 4 दशक बाद थोपी जा रही नई व्यवस्था का ऑटो संघ ने विरोध जताते हुए रेलवे प्रबंधन को हड़ताल की चेतावनी दी हैं।

कोरबा शहर के रेलवे स्टेशन के सामने 4 दशक से सवारी ऑटो स्टैंड संचालित हैं जहा स्टेशन से शहर सहित उच्च स्तरीय क्षेत्रों के आवा-जाही करने वाले ऑटो खड़े रहते थे। लेकिन स्टेशन के कायाकल्प के साथ ही उक्त स्थान पर रेलवे ने पार्किंग स्थल का निर्माण करा दिया। वहीं पेड पार्किंग ठेकेदार को स्थान आवंटित कर दिया गया। विगत दिनों उक्त स्थान पर पेड पार्किंग शुरू हो गई। इसके साथ ही ठेकेदार की ओर से सवारी ऑटो चालकों को रेलवे परिक्षेत्र में ऑटो खड़ी करने पर पार्किंग शुल्क देने का निर्देश दिया। जिससे ऑटो चालकों के बीच हडकंप मच गया है। सडक पर बढ़ती ऑटो को संख्या के बीच प्रतिस्पर्धा झेल रहे ऑटो चालक अब पार्किंग शुल्क को लेकर चिंतित हो गए हैं। चालकों की समस्या पर जिला ऑटो संघ ने रेलवे स्टेशन के सामने ऑटो चालकों से शुल्क लेने का विरोध जताना शुरू कर दिया है। इस संबंध में उन्होंने रेलवे अधिकारियों से बातचीत की लेकिन निराकरण नहीं हुआ।

जिला ऑटो संघ के उपाध्यक्ष पंकज तिवारी के अनुसार रेलवे स्टेशन के स्टैंड से प्रतिदिन लगभग 200 ऑटो शहर सहित विभित्र क्षेत्रों के लिए आवा-जाही करते हैं। 4 दशक से कभी भी स्टेशन के सामने से शुल्क नहीं लिया गया। ऑटो संघ द्वारा हर समय रेलवे का सहयोग किया गया। पहली बार ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए रेलवे अधिकारियों द्वारा ऑटो चालकों से पार्किंग शुल्क लेने का दबाव बनाया जा रहा हैं, जिससे सभी ऑटो चालक चिन्तित हैं। महंगाई के बीच वे कैसे पार्किंग शुल्क वहन करेंगे, जबकि दूसरे बड़े शहरों में ऑटो का पार्किंग शुल्क नहीं लिया जाता है।

जिला ऑटो संघ के सचिव यशवंत कौशिक के मुताबिक ऑटो चालकों का रोजगार का एक मात्र साधन यात्री ढोना है। ई-रिक्शा आने के बाद वैसे भी ऑटो की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है जिससे यात्री कम मिल रहे हैं। नई ऑटो की किश्त देने और परिवार के लिए खर्चा निकालना मुश्किल हो गया है, ऐसे में रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए लगे ऑटो चालकों पर पार्किंग शुल्क थोपना अनुचित है। ऑटो चालक रेलवे स्टेशन के सामने काम बंद हड़ताल करने को मजबूर हो जाएंगे।

रेलवे के कॉमर्शियल इंस्पेक्टर मनिकृत भुजाल के अनुसार रेलवे परिक्षेत्र में पार्किंग का ठेका हुआ है जिसके तहत ठेकेदार द्वारा पेड पार्किंग संचालित किया जा रहा है। ऑटो संघ ने पार्किंग में खड़े होने वाले ऑटो से शुल्क वसूली की शिकायत की थी। जानकारी लेने पर ठेका शर्त में पार्किंग परिक्षेत्र में खड़े होने वाले ऑटो से शुल्क लेने का उल्लेख है, किसी तरह की अवैध वसूली नहीं की जा रही है। इस संबंध में ऑटो संघ को जानकारी दी गई है।

Spread the word