महिला स्वास्थ्य अधिकारी का हुआ अपहरण, 15 लाख की मांग

सक्ती 28. जून. सक्ती जिले में महिला अधिकारी के अपहरण का मामला सामने आने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. सूत्रों के मुताबिक अपहरणकर्ताओं ने 15 लाख रूपए की डिमांड की है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक सक्ती से महिला सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी का अपहरण हुआ है. उनका ये अपहरण नगर पालिका परिषद के पास चौपाटी से होना बताया जा रहा है.  महिला का नाम अनुपमा जलतारे बताया जा रहा है. उनका ये अपहरण कल शाम करीब साढ़े सात बजे हुआ. लेकिन इसकी जानकारी आज मिली, जब वे इतने घंटे बाद भी नहीं मिली. इस घटना के बाद सी.एच.ओ संघ कलेक्टर कार्यालय पहुंचा और उन्हें जल्द तलाश करने की मांग की. बता दें कि उक्त महिला अफसर सक्ती के सरायपाली उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ हैं.

शुक्रवार को भाई कलेश्वर जलतारे ने पुलिस में मामले की शिकायत की। FIR दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है। मामले में एक ऑडियो सामने आया है जिसमे अपहरण और फिरौती जैसी बात सामने आ रही है। ऑडियो में अपहरण के बाद किडनैपर्स ने महिला के भाई को फोन कर फिरौती मांगी है। किडनैपर्स ने फोन कर भाई से गाली-गलौज करते हुए समय पर पैसे नही मिलने पर बहन को जान से मारने की धमकी दी है। ऑडियो में सुना जा सकता है कि किडनैपर्स महिला के छोटे-छोटे टुकड़े कर फेंक देने की धमकी दे रहा है।

Spread the word