कोरबा 07 जून. कुदुरमाल रेत घाट से खनिज विभाग की टीम ने दो जेसीबी को जब्त किया है। अवैध रेत खनन में लगे जेसीबी पकड़ने के बाद रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है। कुदुरमाल रेत घाट के भीतर चार जेसीबी से रेत खनन की सूचना खनिज विभाग को सुबह मिली। जानकारी के आधार पर विभाग की टीम ने रेत घाट में छापेमार कार्रवाई करते हुए दो जेसीबी को जब्त किया है। रेत तस्कर नियम विरूद्ध रेत घाट में मशीन से उत्खन कर रहे है। पकड़े गए जेसीबी श्याम बघेल और सज्जाद का बताया जा रहा है। रेत खनन के लिए शासन के गाइडलाइन के अनुसार मैनुअल तरीके से रेत खनन करने का प्रावधान है।

नियम की अनदेखी करते हुए तस्कर रेत खनन का काम बड़े-बड़े जेसीबी मशीन कर रहे है जिससे कम समय पर अधिक रेत का उत्खनन किया जा सके। मैनुअल पद्धति से रेत खनन करने पर मुश्किल से दिन भर में 20 ट्रैक्टर को भरा जा सकता है। वहीं जेसीबी से 60 से 70 ट्रैक्टर को लोड किया जा सकता है। नियम विरूद्ध जेसीबी से रेत खनन बिना किसी अनुमति के की जा रही है।

Spread the word