एसईसिएल अस्पताल में डॉक्टरों के कारनामे.. इलाज से ज्यादा रेफर करने में रूचि

कोरबा। एसईसिएल कर्मचारियों और उनके परिजनों को चिकित्सा सुविधा देने के लिए तैयार किये गए कोरबा के एसईसिएल अस्पताल का कोई लाभ संबंधित लोगों को नहीं मिल पा रहा है। अधिकांश मामलों में यहां से मरीजों को रेफर किया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि यहां पर अधिकांश चिकित्सकों का ध्यान एसईसीएल से मासिक वेतन और शहर के ही निजी अस्पतालों से निजी प्रेक्टिस के बदले मोटी कमाई करने पर है। यह बात अलग है कि कंपनी अन्य मामलों में डॉक्टरों को एनपीए का लाभ देती है। डॉक्टर प्राइवेट प्रेक्टिस करने पर भी अनुचित लाभ ले रहे हैं।

Spread the word