कोरबा कोविड 19 छत्तीसगढ़ कोरोना प्रोटोकाल का पालन नहीं करने पर करतला के व्यापारियों पर लगा जुर्माना Gendlal Shukla September 23, 2020 सुुुखदेेेव कैवर्तकोरबा(बरपाली) 23 सितम्बर। तहसील एवं जनपद मुख्यालय करतला के व्यापारियों द्वारा कोरोना प्रोटोकाल के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। व्यापारियों को इस संबंध मे हिदायत दी जा चुकी थी। फिर भी वे नहीं मान रहे थे। जिस पर करतला तहसीलदार सोनित मेरिया, अतिरिक्त तहसीलदार लक्ष्मीकांत कोरी, पंचायत सचिव सभी कार्यों को छोड़ कर कोरोना प्रोटोकाल के नियमों का पालन कराने के लिए करतला बस स्टैंड पहुँचे।वहां दुकानदारों एवं व्यापारियों मे हडकंप मच गया। जहाँ सभी दुकानदारो से कोरोना प्रोटोकाल के नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई और कहा गया कि करतला जनपद एवं तहसील मुख्यालय है। यहाँ प्रतिदिन बड़ी संख्या मे लोगों का आना जाना रहता है। अभी कोरोना मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। सभी को मिल जुलकर इसको भगाना है। लेकिन कई दुकानों के सामने भीड़ थी। मास्क का उपयोग नही करने, सोशल डिसटेंसिंग का पालन नही करने गलबस का पालन नही करने, दुकान के सामने सेनेटाइजर एवं साबुन पानी नही रखने पर 11दुकान दारो पर कार्यवाही करते हुए 2000 रुपये का जुर्माना वसूल कर पंचायत की रसीद दी गई। साथ ही निर्देश दिया गया कि सभी नियमों का पालन करे।अभी करतला जनपद के 11बड़े गांव पंचायत मे कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण पूर्णतया लाक डाउन किया गया है अतः सभी को सावधान रहने की आवश्यकता है अन्यथा और भी कड़ी कार्यवाही की जा सकती है। Spread the word Post Navigation Previous कोरबा जिले के कटघोरा में भारत माता मंदिर जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ, देश का पहला अनोखा मन्दिर जिसमें विराजी हैं-भारत माताNext कोरबा में लॉक-डाउन के पहले दिन सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा, बेवजह घूम रहे लोगों पर ताबड़-तोड़ पुलिस कार्रवाईः अनेक वाहन जप्त, जिले से बाहर जाने के लिए अनुमति अनिवार्य Related Articles आयोजन आस्था कोरबा छत्तीसगढ़ दिवस विशेष प्रेरणा दिव्य ज्योति विशेष विद्यालय में बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया Gendlal Shukla February 5, 2025 Chhattisgarh KORBA कोरबा चुनाव राजनीति कांग्रेस राज में फागिंग मशीन का पता नहीं, सफाई व्यवस्था होगी हमारी प्राथमिकता : भाजपा महापौर प्रत्याशी संजू देवी राजपूत Navneet Rahul Shukla February 5, 2025 Chhattisgarh KORBA कोरबा चुनाव छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ राजनीति भाजपा महापौर प्रत्याशी ने एमपी नगर और शिवाजी नगर में किया जनसम्पर्क, लिया आशीर्वाद Navneet Rahul Shukla February 4, 2025