कोरबा विधानसभा क्षेत्र के लिए सरोज पांडेय ने दी ये महत्वपूर्ण गारंटी
प्रेस नोट्स
कोरबा विधानसभा क्षेत्र में सरोज दीदी की ये गारंटी
कोरबा: कोरबा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ सरोज पांडेय कोरबा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में आयोजित नुक्कड़ सभाओं में स्थानीय लोगों से रूबरू हुईं । इस दौरान उन्होंने क्षेत्र वासियों की समस्याएं भी सुनी और उनका हाल भी जाना।
उन्होंने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि चुनाव में जीत हासिल होने के साथ ही अपनी घोषणाओं को पूरा करने के लिए वो संकल्पित हैं ।
कोरबा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए प्रस्तावित योजनाएं इस प्रकार हैं:
● कोरबा शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा।
● राखड़ का उचित विस्थापन करते हुए शहर को प्रदूषण मुक्त किया जाएगा ।
● ट्रांसपोर्ट नगर का विकास शहर से बाहर कर ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
● कोरबा के मेडिकल कॉलेज में अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाओं का विस्तार के साथ नए अस्पतालों का निर्माण किया जाएगा।
● यात्री गाड़ियों की समय सारिणी को दुरुस्त करने के अलावा रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाया जाएगा।
● रेल कॉरिडोर के कार्य को तेजी से पूर्ण कराने का प्रयास किया जाएगा ।
● जिले के औद्योगिक संस्थानों में योग्यतानुसार स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता दी जाएगी।
● अल्युमिनियम पार्क हेतु स्थान चिन्हांकित कर कार्य तत्काल प्रारंभ किया जाएगा।
● कोरबा में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क कोचिंग सेंटरों की स्थापना की जाएगी ।
● बच्चों में खेल प्रतिभा को उभारने के लिए खेल अकादमी खुलवाया जाएगा ।
● कोरबा में सड़कों के किनारे लगे बिजली खंबों को अंडरग्राउंड केबलीकरण करवाया जाएगा ।
● ऊर्जाधानी में लोगों को बिजली कटौती से होने वाली परेशानी से तत्काल निजात दिलाया जाएगा ।
● सामाजिक कार्यों को संपन्न करने के लिए विभिन्न समाजों के लिए आवश्यकतानुसार मंगल भवन का निर्माण कराया जाएगा ।
● प्राचीन मंदिरों का जिर्णोद्धार कराया जाएगा ।
● मां सर्वमंगला मंदिर के पास कांवरिया घाट एवं छठ घाट का निर्माण कराया जाएगा।