तेंदूपत्ता का संग्रहण कार्य 01 मई से शुरू

55 हजार मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहित करने का लक्ष्य

कोरबा 20 अपै्रल। वनमंडल कोरबा के अंतर्गत आने वाले 6 वन परिक्षेत्र में सरकार की नीति के अंतर्गत वर्ष 2024 में तेंदूपत्ता का संग्रहण कार्य 1 मई से शुरू होना है। वन विभाग ने इसके लिए प्राथमिक तैयारी की है।

लघु वनोपज यूनियन के उप प्रबंध संचालक एस.एस.कंवर ने बताया कि 55 हजार मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण करने का लक्ष्य हमें मिला है। संग्रहित रेंज के अंतर्गत फड़ में इस काम को कराया जाएगा। 257 फड़ों के मैदानी अमले को इसके लिए प्रशिक्षण दिया गया है। इसके साथ ही नोड के अलावा अन्य स्तर पर नियुक्तियां की जा रही है। क्षेत्रों की गुणवत्ता के आधार पर तेंदूपत्ता की मांग कायम है।

Spread the word