योगी आदित्यनाथ की सभा सीएसईबी मैदान में कल, हो रही तैयारी

कोरबा 20 अपै्रल। कोरबा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ. सरोज पांडेय के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करने कल दोपहर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री एवं फायर ब्रांड बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ का आगमन हो रहा है। कार्यक्रम में योगी के अलावा भाजपा के प्रदेश के प्रमुख नेताओं का भी आगमन होने जा रहा है।

हालांकि कोरबा पुलिस के कंट्रोल रूम एवं जिले के प्रशासनिक अधिकारी अधिकृत प्रोटोकॉल आने का इंतजार कर रहे हैं। जबकि भाजपा की ओर से जिला स्तर पर जो सांगठनिक रूप से अधिकृत विज्ञप्ति जारी की जा रही है उसके अनुसार कल दोहपर 1 बजे सीएसईबी कोरबा पूर्व के फुटबाल मैदान में विशाल आमसभा रखी गई है। इसे यूपी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे। जिसके लिए व्यापक पैमाने पर प्रचार प्रसार एवं कार्यकर्ता स्तर पर अभियान आज से ही शुरू कर दिया गया है। जगह-जगह विभिन्न स्थानों से आए हुए कार्यकर्ताओं द्वारा छोटे-बड़े तमाम वाहनों में साउंड सिस्टम से प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया गया है।

Spread the word