समाज के सभी वर्गों के सर्वांगीण विकास हेतु सरोज पांडेय को विजयी बनाकर पुनः नरेंद्र मोदी की सरकार बनायेः अरुण साव

भाजपा का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न

कोरबा 03 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी का मरवाही विधानसभा का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन मरवाही में सम्पन्न हुआ। कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुये छत्तीसगढ़ के उप-मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा की केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार लगातार गांव,गरीब,किसान,मजदूर,महिला,युवा सहित सभी वर्गों के विकास के लिये काम कर रही है,विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगो को विकास की मुख्यधारा में जोड़ा गया है, छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार ने 100 दिनों में अपने लगभग सभी बड़े वादे पूरे कर दिये हैं,कोरबा के लोगो अच्छा अवसर मिला है की भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पांडेय लोकसभा प्रत्याशी है जो क्षेत्र के विकास के लिये सततं कार्य करेगी उन्हें भारी मतों से विजयी बनाये।

भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं कोरबा लोकसभा की प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय ने कहा की यह चुनाव मेरा नही आप सभी कार्यकर्ताओं का है, मै मरवाही क्षेत्र को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने ,100 बिस्तरों का अस्पताल खोलने जैसा महत्वपूर्ण कार्य पूरा करवाउंगी।इसके पूर्व जो कांग्रेस की सांसद थी कभी क्षेत्र का दौरा नही करती थी,ना किसी के सुख में आई ना ही कभी किसी के दुख मे।नरेंद्र मोदी की गारन्टी, गारन्टी की गारन्टी है।पूर्वं नेता प्रतिपक्ष ,लोकसभा प्रभारी धरमलाल कौशिक ने कहा की कार्यकर्ता घर घर जाये और केंद्र की मोदी सरकार और छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार की जनहितकारी योजनाओं को बताकर कमल खिलाये।उन्होंने कहा की अबकी बार 400 पार के नारे में एक कमल फूल कोरबा लोकसभा को भारी मतों से जिताकर देना है।

कार्यकर्ता सम्मेलन को जिले के प्रभारी मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल,पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े,,सरगुजा के पूर्व सांसद कमलभान सिंग,विधायक प्रणव मरपच्ची,कोरबा लोकसभा के सहसंयोजक मनोज शर्मा ने भी संबोधित किया ।कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला भाजपा अध्यक्ष कन्हैयासिंग राठौर ने स्वागत भाषण दिया।संचालन मंडल अध्यक्ष किशनसिंग ठाकुर ने आभार प्रदर्शन महामंत्री राकेश चतुर्वेदी ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता,पूर्व मंडी अध्यक्ष नेता ज्ञानेंद्र उपाध्याय, जनपद उपाध्यक्ष जीवनसिंग राठौर,अजय शुक्ला सहित सैकड़ों कांग्रेस नेताओं ने भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर भाजपा प्रवेश किया। इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक रामदयाल उइके, लालजी यादव,डॉ. शिवप्रताप रॉय, नीरज जैन, कुबेर सर्राती, राजा उपेंद्र बहादुर सिंह, बालकृष्ण अग्रवाल,द्वारिका सोनी,राकेश दीक्षित, दयाचंद पोर्ते, तापस शर्मा,शंकर चक्रधारी, छोटेलाल सोनी, लुशन राठौर, समीरा पैकरा, गोपाल अग्रवाल, अंकुर गुप्ता, संदीप जायसवाल, श्रीकांत चतुर्वेदी, मनीष श्रीवास, विभा नहरेल, योगेंद्र नहरेल, आयुष मिश्रा, अजय तिवारी,कमलेश यादव,शिव शर्मा,पारसमणि तंवर, राजकुमार पुरी, गोविंद गुप्ता, सन्तोष तिवारी, आशीष पांडेय, विनय सूर्यवानी,सुनील शुक्ला, सचिन जैन,सिद्धार्थ दुबे, दीपक शर्मा, केशव पांडेय,महाजन पोर्ते, सत्यम दीक्षितगयाप्रसाद तिवारी,श्याममिलन राठौर,सरिता राठौर सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Spread the word