स्वास्थ्य केंद्रों में सुरक्षित प्रसव के लिए लगाई गई महिला चिकित्सकों की ड्यूटी

कोरबा 09 जनवरी। कोरबा जिले में मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्रों में सुरक्षित प्रसव व गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच के लिए महिला चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई है। इस संबंध में खंड चिकित्सा अधिकारी, कार्यक्रम प्रबंधक शहरी को निर्देश जारी किए गए हैं।

कलेक्टर द्वारा जिले में मातृ मृत्यु में कमी लाने के लिए एचआरपी महिलाओं के लिए कार्य करने निर्देश दिए हैं, जिसके परिपालन में एचआरपी महिलाओं का शत-प्रतिशत तथा सुरक्षित संस्थागत प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ गैनकोलॉजिस्ट को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस प्रत्येक माह की 9 व 24 तारीख के अतिरिक्त प्रथम व तृतीय बुधवार को सेवा देनी होगी, जिससे मातृ मृत्यु में कमी लाई जा सके। चिकित्सक डॉ. प्रियंका गोयल को करतला ब्लॉक, डॉ. यामिनी बोर्डे को कोरबा, डॉ. नोमिता सिंह व प्रेरणा आनंद को कटघोरा, डॉ. राकेश सिंह को पोड़ी-उपरोड़ा तथा डॉ. जयंत भगत को पाली ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में अपनी सेवा देनी होगी। शहरी क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. अमरावती कुर्रे अपनी सेवा देंगी।

Spread the word