सुकमा सर्चिग पर निकले जवानों ने दो नक्सलियों को किया गिरफ्तार15-15 किलों के दो IED भी बरामद

जवानों को नुकसान पहुचाने के फिराक में थे नक्सली

सुकमा। सुकमा जिला पुलिस को मिली बड़ी सफलता दो खूंखार नक्सलियों को जवानों ने किया गिरफ्तार 15-15 किलों के दो ied भी बरामद दोरनापाल -जगरगुंडा मार्ग पर किया जवानों ने किया बरामद अपको बता दे कि नक्सल प्रभावित जिलों में सुरक्षाबलों के ताबड़तोड़ ऐक्शन से बौखलाए नक्सलियों ने सोमवार को बीजापुर में एक शक्तिशाली इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) ब्लास्ट को अंजाम दिया था ब्लास्ट में DRG के 8 जवान और 1 वाहन चालक शहीद हो गए बीजापुर की तरह सुकमा में भी जवानों को निशाना बनाने के लिए IED प्लांट किया था, लेकिन सुरक्षाबलों ने इसे नाकाम करते हुए 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है बता दें कि इस कार्रवाई को साइबर सेल, नक्सल सेल की टीम, थाना पोलमपल्ली सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। पकड़े गए नक्सलियों नेदोरनापाल-जगरगुंडा मार्ग पर 15-15 किलो के दो IED प्लांट किए थे, जिन्हें बरामद कर लिया गया है। इसके साथ ही भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ भी बरामद किए गए हैं। वहीसीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु रवाना हुए कि अभियान के दौरान 02 नक्सलियों क्रमशः 01. माड़वी लक्का पिता माड़वी मुड़ा (उपमपल्ली पंयायत मिलिशिया प्लाटून सदस्य) उम्र 20 वर्ष निवासी उपमपल्ली, डोडापारा थाना पोलमपल्ली जिला सुकमा (छ0ग0) एवं 02. माड़वी हांदा पिता माड़वी कोसा (दुलेड़ आरपीसी मिलिशिया सदस्य) उम्र 24 वर्ष निवासी ताड़मेटला गोंडेपारा थाना चिंतागुफा जिला सुकमा (छ0ग0) को पकड़ा गया। पकड़े गये आरोपी उपरोक्त आईईडी को सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की मंशा से प्लांट करना बताये गया तथा आईईडी में प्रयुक्त होने वाले विस्फोटक सामाग्रियों को छूपाकर रखे क्रमशः 04 नग इलेक्ट्रीक डेटोनेटर, 06 नग जिलेटिन राड, 01 गुच्छा कोर्डेक्स वायर को बरामद किया दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायाल में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है

सुकमा एसपी किरण चौहाण ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान सीआरपीएफ के जवान सर्चिग पर निकले थे पोलमपल्ली से सर्चिग पर डीआरजी और सीआरपीएफ के जवान सर्चिग पर निकले थे वही दो नक्सलियो को विस्पोटक के साथ गिरफ्तार किया है। न्यालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Spread the word