हाथियों का दल धान की फसल को रौंदकर पहुंचा सरहद
कोरबा 02 अप्रेल। जिले के कुदमुरा वन परिक्षेत्र के दो गावों गीतकुंवारी व श्याग में मौजूद तीन हाथी बीती रात यहां पांच ग्रामीणों के फसल को रौंदने के बाद कुदमुरा व धरमजयगढ़ रेंज की सरहद पर पहुंच गए है।
हाथियों के अन्यत्र जाने से क्षेत्र के निवासियों ने राहत की सांस ली है। लेकिन इसके फिर आने की संभावना बनी हुई है। इसे देखते हुए वन विभाग का अमला सर्तकता बरत रहा है। और हाथियों की निगरानी में लगातार लगा हुआ है। ज्ञात रहें एक दिन पहले धरमजयगढ़ क्षेत्र से इन हाथियो की यहां दस्तक हुई थी। हाथियो ने दो तक गीत कुंवारी व श्यांग में उत्पात मचाने के बाद बीती रात वापस लौट गया । हाथियों के अचानक आने और उत्पात मचाने से ग्रामीण दो दिनों तक दहशत में रहे । उधर कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज में 31 हाथी लगतार विचरण कर रहे है। हाथियों ने यहां के जाटामाटी व कापा नवापारा को अपना बसेरा बना लिया है। हाथियो का यह दल पिछले कई दिनों से क्षेत्र में मौजूद है। हाथी अधिकांश समय पहाड़ पर स्थित जंगल में विश्राम करते है। और शाम होने पर नीचे उतरते है। यहां पानी पीने के बाद फिर वापस पहाड़ पर चढ़ जाते है। क्षेत्र का वातावरण हाथियों को भा गया है।