काम करने के दौरान करंट से झुलसा किशोर, स्थिति नाजुक

कोरबा 02 अप्रेल। सिविल लाइन पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुए घटनाक्रम में एक किशोर बुरी तरह से झुलस गया। वह हाईटेंशन करंट की चपेट में आया था। प्राथमिक चिकित्सा के बाद छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर रेफर किया गया है।

अधिकारिक जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह वार्ड क्रमांक 16 के अंतर्गत यह घटना हुई। 17 वर्षीय हेमंत यादव साडा कालोनी का निवासी है, जो इस घटना में झुलसा है। आरामशीन काजू गार्डन एसएलआरएम सेंटर के पास से 11केवी की लाईन गुजरी हुई है। बताया गया कि दूसरे का निर्माण कार्य यहां चल रहा है। हेमंत यादव का मकान भी यहां पर मौजूद है। वह अपने घर की दीवार पर चढकर काम कर रहा था तभी वह उच्चदाब लाइन की चपेट में आ गया। इस घटना में वह बुरी तरह से झुलस गया। उसके चिल्लाने पर आसपास के लोग सक्ते में आ गए। आनन-फानन में पीडि़त को कोरबा के मेडिकल कॉलेज हास्पिटल ले जाया गया। बर्न यूनिट में चिकित्सकों ने उसे जरूरी उपचार दिया। उसकी स्थिति को नाजुक देखते हुए फौरी तौर पर बिलासपुर सिम्स भेज दिया गया।

सक्ते में हैं मजदूर काजू कार्डन आरामशीन इलाके में हुई घटना के कारण वे मजदूर सक्ते में हैं जो निर्माण कार्य में नियोजित किये गए हैं। निर्माण कराने वाले के द्वारा इस बात को ध्यान में नहीं रखा गया है कि काफी नजदीक से 11केवी लाइन गई हुई है। इस पर से होकर प्रवाहित होने वाला करंट अपने सुचालक गुण के कारण लोगों को खींच सकता है। जरा सी भी लापरवाही बरतने पर लोग घटना का शिकार हो सकते हैं। गर्मी के मौसम में होने वाली इस तरह की घटनाओं के कारण लोगों का डरना स्वाभाविक है।

Spread the word