मानिकपुर रेल्वे साइडिंग से फिर शुरू हुई कोयला की अफरा – तफरी

कोरबा 24 मार्च। रेलवे स्टेशन कोरबा के निकट स्थित मानिकपुर रेल्वे सायडिंग से एक बार फिर कोयला की अफरा – तफरी शुरू हो गई है।

जानकारी के अनुसार मालगाड़ियों में अधिक मात्रा में लोड कोयला को एस ई सी एल की मानिकपुर रेल्वे सायडिंग के निकट की खाली जगह में अनलोड किया जाता है। इस कोयले की खनिज विभाग की सांठगांठ से अवैध तरीके से तस्करी की जाती है। बताया जाता है कि इसी तरह की अफ़रा तफरी लम्बे समय से उरगा थाना क्षेत्र की सरगबुंदिया- बरपाली में भी की जाती रही है।

आपको बता दें कि दो माह पूर्व मानिकपुर साइडिंग से कोयला अफ़रा तफरी के मामले में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर कार्रवाई की गई थी। मामले में तीन ट्रक कोयला जप्त कर आरोपी की गिरफ्तारी की गई थी। लेकिन दो माह बाद ही मानिकपुर साइडिंग से कोयला की अफ़रा तफरी फिर शुरू हो गई है। तस्करी के मामले में रेल प्रशासन और खनिज विभाग की भूमिका संदिग्ध है।

Spread the word