पहाड़ी कोरवा ने शिक्षक पर लगाया 10.53 लाख ठगने का आरोप

कोरबा 19 मार्च। माध्यमिक शाला देवपहरी में भृत्य की नौकरी करने वाले एक पहाड़ी कोरवा ने शिक्षक पर 10 लाख 53 हजार 500 रूपये ठगने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि शिक्षक ने नौकरी बचाने के नाम पर उससे राशि ली, अब और राशि की मांग कर रहा है।

कलेक्टर को लिखे पत्र में पहाड़ी कोरवा सुंदर साय ने बताया कि वह माध्यमिक शाला देवपहरी मे भृत्य का काम करता है। बीच- बीच में स्कूल नहीं गया। इसकी वजह से शिक्षक करम ने शिकायत करने की बात कही। तब सुंदर ने नौकरी बचाने की गुहार करम से लगाई। इस पर उसने राशि देने की बात कही। सुंदर ने बताया कि वह बैंक ले गया और 4.50 लाख रूपये लोन निकलवाया। उसमें 2.10 लाख रुपये देकर शेष राशि 2.40 लाख वरिष्ठ साहब को देने के नाम पर रख लिया। इसके बाद पुनः करम ने कहा कि बड़े साहब पैसा के लिए बोल रहे हैं। तब दो लाख 10 हजार रूपये खर्च होने की जानकारी देने पर करम ने कहा कि अभी मै साहब के लिए अपना पैसा दे देता हूं, लेकिन बाद में पूरा पैसा ब्याज समेत वापस करना। इसके बाद करम गुरू पैसा मांगने लगा। साथ ही कहा है कि पैसा नहीं है तो फिर से लोन निकलवा देता हूं। इसके बाद उन्होने 25 मार्च 2021 को 6.50 लाख रूपये लोन निकलवाया। इसमें 1.60 लाख रूपये दिया और शेष चार कोरे चेक में हस्ताक्षर कराकर रख लिया। सुंदर ने बताया कि जब पेमेंट लेने बैंक गया, तब उसे पता चला कि खाता में राशि नही है। बैंक वालों ने बताया कि उसके चेक से 1.40 लाख, 83500 तथा एक लाख रूपये निकाल लिया गया है। इस संबंध में करम से चर्चा किया तो उन्होंने कहा कि नौकरी खा जाउंगा और किसी को बताया तो खुद फंस जाने की धमकी दे रहे हैं।

Spread the word