जगदलपुर होकर बिलासपुर से हैदराबाद तक विमान सेवा प्रारंभ करने विधायक सुशांत ने लिखा पत्र
बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री को लिखा है पत्र
अंचल के नागरिकों को मिलेगा लाभ
बिलासपुर। बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर बिलासपुर से हैदराबाद तक व्हाया जगदलपुर विमान सेवा प्रारंभ करने की मांग की है। 16 फरवरी को लिखें पत्र में विधायक सुशांत ने कहा की रिजनल कनेक्टीविटी योजना के तहत छ.ग. में जगदलपुर और बिलासपुर एयरपोर्ट से विमान सेवा प्रारंभ है जिससे लोगों को सस्ती विमान सेवा का लाभ मिल रहा है।
आरसीए योजनांतर्गत बस्तर क्षेत्र में पिछले तीन सालों से विमान सेवा प्रारंभ है। विमानन सेवा की भावी संभावनाओं को देखते हुए बिलासपुर से जगदलपुर होते हुए हैदराबाद तक विमान सेवा प्रारंभ कि जाए ताकि देश-प्रदेश के नागरिक सस्ते घरेलू विमान सेवा का लाभ उठा सकें साथ ही विमानन क्षेत्र के माध्यम से स्थानीय विकास सुनिश्चित हो सकें। इसके अलावा बहुत से नागरिकों का स्वास्थ्यगत कारणों से भी हैदराबाद आना जाना लगे रहता है, विमान सेवा प्रारंभ होने से बिलासपुर ही नहीं अंचल के नागरिकों को भी इसका लाभ मिलेगा।