चोरों ने जलोपचार संयंत्र के केबल को किया पार, पानी आपूर्ति ठप्प

कोरबा 17 मार्च। जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत विकासनगर में स्थापित जलोपचार संयंत्र में बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर केबल को पार कर दिया। सिकी वजह से पानी की सप्लाई ठप्प हो गई और लोगों को इसके लिए इधर-उधर भटकना पड़ा जानकारी मिलने पर एसईसीएल के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचकर व्यवस्था की बहाली में जुट गए है। वहीं इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है।

जानकारी के अनुसार एसईसीएल की कालोनियों में पानी सप्लाई हेतु विकासनगर में जलोपचार संयंत्र स्थापित किया गया है। जहां नदी के पानी को फिलटर तक क्षेत्र में पानी की सप्लाई की जाती है। इस व्यवस्था में कई मोटर व हजारों मीटर केबल की अवश्यकता पड़ती है। जो बिजली की मदद से कार्यको अंजाम देते है। मोटर व केबल में कीमती तांबा लगा होता है। जिस पर चोरो की नजर लगी रहती है। बीती रात चोरो ने एक बार फिर प्लाट में धावा बोलकर यहां लगे 60 मीटर केबल वायर कीमत 3 लाख को पार कर दिए बताया जाता है कि प्लाट में कर्र्मचारी तैनात थे। हुटर बजने पर उसने अपने उच्च अधिकारियों को सूचना दी । आनन-फानन में एक कर्मचारी प्लाट तक पहुंचे तबतक चोर केबल वायर को लेकर भाग गए थे। सुबह होने पर एसईसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और नए केबल कनेक्शन करा कर पानी सप्लाई करने की कवायद शुरू की की। इन पंक्तियों के लिखे जाने तक पानी की सप्लाई बाहार नही हो सकी थी । और अधिकारी व कर्मचारी जुटे हुए थे। पानी सप्लाई बंद होने से कालोनीवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वें इसके लिए इधर-उधर भटकतें रहें।

Spread the word